Saturday, November 15, 2025

संभाग स्तरीय सरस मेला में दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक

- Advertisement -

रायपुर : जिला प्रशासन जशपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय सरस मेला-2025 का आयोजन 6 से 9 नवंबर तक जशपुर जिले के मयाली में होगा। यह मेला आत्मनिर्भर ग्रामीण महिलाओं के हुनर, कौशल एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेला में जशपुर सहित सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर से 03 से 05 एसएचजी के सदस्य शामिल होंगे। यहां स्टॉलों के माध्यम से समूहों के उत्पाद, हस्तशिल्प, वनोपज आधारित वस्तुएँ तथा पारंपरिक कलाकृतियों का प्रदर्शन सह-विक्रय किया जाएगा। लोकसंस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news