Friday, August 8, 2025

एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर, तीन नक्सली मारे गये

- Advertisement -

Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में माड़ क्षेत्र के जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. दो नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है. मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

Bijapur Naxal Encounter : खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने खोला मोर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के माड़ के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

अभियान के दौरान सुबह 9 बजे के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जो रुक-रुक कर अब भी जारी है. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना है. फिलहाल, सर्च अभियान चल रहा है. पुलिस ने कहा कि विस्तृत जानकारी बाद में  जारी की जाएगी.

आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पूरे राज्य के उन इलाको में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जो नक्सल प्रभावित जिले माने जाते हैं. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जब कोई नक्सल मरता है तो किसी को खुशी नही होती है लेकिन अगर कोई सोचता है कि वो हथियार के बल पर विकास को रोक सकता है तो ये नहीं होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सरकार 2026 तक नक्सलमुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बस्तर में नक्लियों से हथिायर छोड़कर मेन स्ट्रीम में आने के अनुरोध करते हुए ,कहा था कि आप हमारे अपने हैं. जब कोई नक्सली मारा जाता है किसी को खुशी  नहीं होती है. छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र को विकास चाहिए. पिछले 50 सालों में यहां विकास की जो किरण पहुंच नहीं पाई है, उसे केंद्र की मोदी सरकार 5 साल में यहां लेकर आयेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news