Monday, December 23, 2024

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2022-‘जय हो जय हो छत्तीसगढ मैया’ के स्वर से गूंजा रायपुर

छत्तीसगढ़ में सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों से सुसज्जित तीन दिनों तक चलने वाला राज्योत्सव 2022 शुरु हो गया है. है. मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यपाल अनुसूइया उइके भी मौजूद रही.राज्योत्सव 2022 में कई अन्य कार्यक्रमों के अलावा जो सबसे खास है वो है – राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव.

सोमवार,1 नवंबर को राज्य गठन के 22वी वर्षगांठ के मौके पर प्रसिद्ध #National tribal dance fest शुरु हुआ. इस फेस्टिवल में देश विदेश के करीब 15 सौ से ज्यादा कलाकर हिस्सा ले रहे हैं.रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में इस समय धूम मची है. तीन दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्यव समारोह का सोमवार को रंगारंग आरंभ हुआ

राज्योत्सव 2022 में आयोजित तीसरे “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव” में  देश विदेश के आदिवासी नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.छत्तीसगढ की भूपेश बघेल सरकार ने इसे छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान से जोड़ा है. “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव” का शानदार रंग देखिये

मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने राज्य की स्थापना दिवस को विजय दिवस के रुप में याद किया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news