Wednesday, February 5, 2025

Chhattisgarh IED Blast: नक्सलियों ने गश्त से लौट रही टीम को बनाया निशाना, नारायणपुर विस्फोट में ITBP के दो जवान शहीद

Chhattisgarh IED Blast: शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के जरिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम पर हमला किया. इस हमले में 4 जवान घायल हुए जिसमें से दो जवान शहीद हो. गए मारे गए जवानों की पहचान महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पंवार (36) और कर्नाटक के कडप्पा निवासी के राजेश (36) के रूप में हुई है. दोनों आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के जवान थे.

Chhattisgarh IED Blast: गश्त से वापस लौट रही थी आईटीबीपी की टीम

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ इलाके के कोडलियार गांव के पास हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व पुलिस गार्ड के जवान ओरछा, इराकभट्टी और मोहंदी इलाकों में शुरू किए गए अभियान में शामिल थे.

विस्फोट में 4 जवान घायल हुए जिसमें से दो की मौत हो गई

विस्फोट उस समय हुआ जब गश्ती दल अभियान के बाद लौट रहा था. अधिकारी ने बताया कि चार घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने कहा, “आईटीबीपी के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.” उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पंवार (36) और कर्नाटक के कडप्पा निवासी के राजेश (36) के रूप में हुई है. दोनों आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के थे.

ये भी पढ़ें-INDIA seat sharing: झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीट शेयरिंग से आरजेडी नाराज़

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news