
Rohtas में हुए मामले की जानकारी
यह मामला Rohtas जिले के करगहर थाना के स्थानीय गावं का बताया जा रहा है. जहां तड़के सुबह एक 55 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर मनचलों ने तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए. इस कांड में बुजुर्ग दिनेश राम बुरी तरह झुलस गए जिनका इलाज सासाराम के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
ये भी पढ़े: Raghav Chadha: राज्यसभा ने AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द किया, बिना शर्त मांगी थी माफी
पीड़ित के पुत्र के मुताबिक करीब 9 बजे पिता जी अपने दरवाजे के पास मुह धो रहे थे तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. साथ ही पीड़ित परिवार के तरफ से आरोपियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है हालांकि चिकित्सों के द्वारा घायल को बचा लेने की जानकारी दी गयी है. इन घटनाओ की वजह से बिहार के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है क्यूंकि आए दिन बिहार में हत्या के मामले सामने आतें रहते है.