श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर अभी श्रद्धा के परिजन इन्साफ की उम्मीद लगाए बैठें हैं. यही सवाल अभी भी देश का हर नागरिक पूछ रहा है कि कब श्रद्धा को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाला आफताब फांसी के फंदे पर लटकेगा . इसी बीच मामले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है .
दाखिल हुआ मामला
श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने आज साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है . जिसमें 6629 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई, इसके अलावा आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया, 7 फरवरी को चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाएगा और कोर्ट ने उस दिन आफताब को फिज़िकली पेश करने के आदेश दिए हैं.
अब आगे क्या ?
ANI के साथ बातचीत में एडवोकेट सीमा कुशवाह ने बताया कि आज दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल की है, अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी, आज कोर्ट में पुलिस ने 6629 पेज की चार्जशीट दाखिल की इसके अलावा आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया, उन्होंने बताया कि आफताब ने अपना पुराना वकील को डिस्चार्ज कर दिया है. वो अपना नया वकील अपॉइंट करेगा, उन्होंने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आफताब का कॉन्फिडेंस चरम पर था. उसको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किये, इसके अलावा उन्होंने बताया कि श्रद्धा का डाईंग डिक्लेरेशन भी सामने आ गया है. जो उसने मुंबई में लेटर दिया था कि किस तरह आफताब उसे थ्रेट कर रहा था, हमारी कोशिश रहेगी कि डेथ सेंटेंस आफताब को हो, और हम कोशिश करेंगे कि आफताब का जल्द से जल्द कन्विक्शन हो.
अब तक क्या हुआ?
दिल्ली पुलिस ने मामले में 12 नवंबर को आफ़ताब को गिरफ्तार किया गया था. बाद में जांच के लिए एसआईटी की 9 टीम बनाई गई थी. जिन्हें हिमाचल, महाराष्ट्र, गुरूग्राम भेजा गया था. ताकि हत्या से जुड़े तमाम सबूत मिल सके. जांच में पुलिस को पता चला था कि आफ़ताब ने बॉडी पार्ट्स महरौली के जंगली में ही डिस्पोज़ कर दिए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर बॉडी पार्ट्स दिल्ली, गुरूग्राम में सर्च किये गए. अब तक तेरा पार्ट्स बरामद किए गए है डीएनए से साबित होता है कि ये पार्ट्स श्रद्धा के हैं. साइंटिफिक मेथड का भी इस्तेमाल किया गया.
वहीँ जॉइंट CP मीनू चौधरी के मूताबिक सीसीटीवी फुटेज की ट्रेल बहुत जरूरी थी. इसके लिए अलग टीम बनाई गई थी. दिल्ली और गुरूग्राम के सीसीटीवी को कनेक्ट किया गया. कई डिजिटल एसिडेंस, सीडीआर, जीपीएस लोकेशन को एक्सामिन किया गया है.
मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगो के बयान दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या में एक हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ. कई अलग अलग तरह के हथियारों का इस्तेमाल हुआ. हमने कुछ हथियार बरामद किए है. इस मामले में अदालत चार्जशीट पर अगली सुनवाई 7 फरवरी को करेगी.