Friday, March 14, 2025

चारधाम यात्रा – बसों के लिए पांच प्रतिशत बढ़ा किराया, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए नई किराया सूची जारी कर दी है। मालूम हो कि इस बार चारधाम यात्रा के लिए किराये में पांच प्रतिशत की वृद्धि की गई है। चारधाम यात्रा पर संयुक्त रोटेशन अपनी 2,200 बसें संचालित करेगा। इन बसों में 150 बसें नई हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि रोटेशन का उद्देश्य यात्रियों को सुगम और सस्ती यात्रा उपलब्ध कराना है।

ऋषिकेश से प्रति यात्री किराया (रुपये में)

धाम3×22×2 (28 सीटर साधारण)2×2(27 सीटर पुश बैक)
एक धाम1,6401,8802500
दो धाम2,4202,7403,670
तीन धाम3,3903,7705,150
चारधाम4,15046206300

हरिद्वार से प्रति यात्री किराया (रुपये में)

धाम3×22×2 (28 सीटर साधारण)2×2(27 सीटर पुश बैक)
एक धाम1,8502,0902,800
दो धाम2,6202,9503,980
तीन धाम3,5903,9905,450
चारधाम4,3404,8506,590
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news