Wednesday, March 12, 2025

Chardham Yatra में भारी भीड़, CM Dhami ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने का दिया निर्देश

देहरादून। दिल्ली से पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से लौटे सीएम धामी ने यहां चारधाम यात्रा-2024 Chardham Yatra की व्यवस्थाओं एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों को 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने हेतु टूर ऑपरेटर्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के लिए निर्देशित किया।

बिना रजिस्ट्रेशन Chardham Yatra नहीं

उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्राa पर देवभूमि उत्तराखण्ड आ रहे हैं उनकी सुविधा के लिए पुलिस-पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से चार धाम के अतिरिक्त भी राज्य के अन्य धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों हेतु डायवर्जन प्लान तैयार करें। चार धाम में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अनुशासन को ध्यान में रखकर सम्मान के साथ श्रद्धालुओं से व्यवहार करें। इस दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग एवं चार धाम में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

प्रदेश में ‘पिरूल लाओ, पैसे पाओ’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान में वनाग्नि पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है, जल्द से जल्द पूरी तरह वनाग्नि पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news