Wednesday, March 19, 2025

IPL 2025 में काव्या मारन की टीम में बदलाव, सनराइजर्स हैदराबाद से 8 खिलाड़ी होंगे बाहर

Sunrisers Hyderabad: IPL 2025 के मैदान पर उतरने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सूरत कैसी होगी? उसकी स्टार्टिंग इलेवन कैसी होगी? 12वां खिलाड़ी कौन होगा? कुछ को रिटेन करने के बाद मेगा ऑक्शन में जब काव्या मारन ने बाकी खिलाड़ियों को खरीदा, तो उसके बाद टीम की शक्ल दमदार नजर आई. काव्या मारन ने कुल 20 खिलाड़ियों की फौज खड़ी की. लेकिन, उन 20 खिलाड़ियों में सिर्फ 12 ही ऐसे होंगे जो मैदान पर उतरकर मैच का हिस्सा बन सकेंगे. मतलब ये कि 8 खिलाड़ियों को मैच से बाहर होना पड़ेगा. अब सवाल ये है कि वो कौन से 8 चेहरे होंगे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद मैच से बाहर रखेगी?

SRH के कौन से खिलाड़ी मैच में उतरेंगे?
सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े इस बड़े सवाल का जवाब देने से पहले ये देख लेना जरूरी है कि आखिर वो कौन से खिलाड़ी होंगे. जो काव्या मारन की टीम को मैच में मजबूती देंगे. उसे एक ताकतवर टीम बनाएंगे. आइए एक नजर पहले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार्टिंग XI पर डालते हैं.

SRH की स्टार्टिंग XI में हो सकते हैं ये नाम
ओपनिंग का जिम्मा पहले की ही तरह अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के कंधों पर होगा. उनके अलावा ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन होंगे. इन दोनों में से ही कोई एक विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएगा. अभिनव मनोहर मिडिल ऑर्डर का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर के रोल में नीतीश कुमार रेड्डी का होना तय माना जा रहा है. गेंदबाजी में राहुल चाहर और एडम जंपा पर स्पिन का दारोमदार होगा. वहीं मोहम्मद शमी, कप्तान पैट कमिंस और हर्षल पटेल टीम के तेज गेंदबाजी की कमान संभालते दिख सकते हैं. इस प्लेइंग इलेवन के अलावा एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकता है.

SRH की संभावित स्टार्टिंग XI
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, नीतीश कुमार रेड्डी , एडम जंपा, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट.
इम्पैक्ट प्लेयर- अनिकेत वर्मा.

ये 8 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
अब सनराइजर्स हैदराबाद के जो 8 खिलाड़ी मैच से बाहर हो सकते हैं उनमें हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, ईसान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, कामिंडु मेंडिंस, जीशान अंसारी, अथर्व ताइदे और सचिन बेबी के नाम शामिल हो सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news