मंगलवार को भी संसद के हंगामेदार रहने के आसार है. सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन में रणनीति बनाने के लिए संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की.
क्या आज बोलेंगे राहुल गांधी
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि संसद में अपनी बात रखने के लिए राहुल गांधी ने मांगलवार को समय मांगा है देखना है कि आज राहुल को बोलने का समय मिलता है कि नहीं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर साफ किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है. वे पूछते रहेंगे, हम उसे नकारते रहेंगे. वे(BJP) मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं. उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा. मेहुल चोकसी जैसे लोगों को संरक्षण देने वालों का देशभक्ति की बात करना एक मजाक है.