पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) : बिहार में सियासी भूचाल के आसार हैं. शुक्रवार को सुबह खबर आई की जद (यू ) के सभी विधायक एवं मंत्री को पटना में रहने का निर्देश दिए गए है. सूत्रों के हवाले से खबर आई की देर रात फोन पर जेडीयू विधायकों और मंत्रियों को ये सूचना दी गई.
नाराज़ नीतीश को मनाने पहुंचे लालू-तेजस्वी
इसके बाद सुबह अचानक जिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजडी सुप्रीमों लालू यादव सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. सूत्रों से जानकारी मिली की राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नाराज़ नीतीश कुमार को मनाने पहुंचे है. ये मुलाकात चल ही रही थी कि एक और बड़ी खबर आ गई.
बिहार में बड़ी सियासी हलचल चल रही है
1- नाराज नीतीश को मनाने CM हाउस पहुंचें तेजस्वी और RJD सुप्रीमों, सीट शेयरिंग को है नाराज़गी
2- जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया
3- BJP ने भी बुलाई विधायकों की आपात बैठक#Bihar #BiharNews #biharpolitics #NitishKumar #indiaallaince pic.twitter.com/qpV67ABzlu— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 19, 2024
बीजेपी ने बुलाई विधायकों की आपात बैठक
खबर है कि बिहार बीजेपी ने अपने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है. ऐसे में इस ठंड के मौसम में सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर बीजेपी की बैठक बुलाई गयी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई विधानमंडल दल की आपात बैठक कुछ निर्णायक फैसले की उम्मीद जताई जा रही है. बीजेपी की इस बैठक को लेकर सियासी अटकलें तेज है. हलांकि गुरुवार को ही बिहार विधान सभा के बजट सत्र का एलान भी हुआ है. ये सत्र 5 फरवरी से 29 फरवरी तक होगा. लेकिन अफवाहों के बाज़ार पर यकीन करें तो इस बैठक की एक वजह सत्र की तैयारी कम और कुछ और तैयारी ज्यादा मानी जा रही है.
जेडीयू के विधायक और मंत्रियों को पटना में रहने के निर्देश
इस बीच जेडीयू के विधायकों और मंत्रियों का पटना पहुंचना जारी है. ये सारी सियासी हलचल आरजेडी और जेडीयू के संबंध असामान्य होने के दावे के बीच चल रही है. हलांकि अभी चार दिन पहले ही मकर संक्रांति के मौके पर सीएम नीतीश कुमार राबड़ी देवी आवास गए थे. लेकिन, सीएम यहां महज 10 मिनट तक ही रुके थे और इस दौरान वो उतने सहज भी नजर नहीं आए थे जितना वो आमतौर पर दिखते हैं. ऐसे में अब इस पर्व के महज चार दिन बीतने के बाद लालू और तेजस्वी नीतीश से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं.
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज़ बताए जा रहे है नीतीश
लोकसभा चुनाव को लेकर 28 विपक्षी दलों ने एनडीए के सामने एक नया गठबंधन तो खड़ा कर लिया है. लेकिन, अभी तक कई दौर की बैठक के बाद भी सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है. बिहार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग नहीं हुई है तो वहीं सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर आ रही है. इसके बाद लालू और तेजसवी की सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई है. मुलाकात कुल 45 मिनट चली.
फारुक अब्दुल्ला ने कहा कुछ दल अलग गठबंधन बना सकते हैं
वहीं, सीट शयेरिंग में हो रही देरी पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिया है कि अगर सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो ये गठबधन के लिए खतरा है. उन्होंने यह भी कहा है कि इसे समय रहते जल्दी कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा है कि, “इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों में जल्दी सहमति नहीं बनती है तो कुछ दल एक अलग ग्रुप बनाने की कोशिश कर सकते हैं, जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है.”
ये भी पढ़ें-Ayodhya ShriRam Murti की दिखी पहली झलक, मुख्य पुजारी से जानिये 22 जनवरी को कैसे होगी प्राण प्रतिष्ठा