Champai Soren resigned JMM , रांची :झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ अपना वर्षों पुराना संबंध तोड़ दिया है और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. चंपई सोरेन ने अपने इस्तीफे की बात एक्स पर लिख कर बताई.
Champai Soren resigned JMM सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -“आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया. झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.”
चंपई सोरेन ने अपने पत्र में लिखा कि “झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली और नीतियो से विक्षुब्ध होकर मैं पार्टी छोड़ने के लिए विवश हूं.जामुझो मेरे लिए परिवार की तरह रहा है. कभी सपने में भी सोचा नहीं था कि इस तरह से पार्टी छोड़नी पड़ेगी.”
आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया।
झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। pic.twitter.com/ZpAmm2dopr
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 28, 2024
पार्टी छोड़ने से पहले भी सोरेन ने लिखा था पोस्ट
चंपई सोरेन ने बुद्धवार को जेएमएम से नाता तोड़ने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर ही एक पोस्ट लिखकर बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी. सोरेन ने अपन पोस्ट में लिखा कि झारखंड में बंग्लादेश की तरफ आ रहे अवैध घुसपैठियो के कारण झारखंड में आदिवासियों और दलितों को हक मारा जा रहा है. उनकी हालत के बारे में वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बेहतर समझ रहे हैं. इस लिए झारखंड के गरीबों और दलितो के हित की रक्षा के लिए वो अब बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
जोहार साथियों,
पिछले हफ्ते (18 अगस्त) एक पत्र द्वारा झारखंड समेत पूरे देश की जनता के सामने अपनी बात रखी थी। उसके बाद, मैं लगातार झारखंड की जनता से मिल कर, उनकी राय जानने का प्रयास करता रहा। कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, और उन्होंने ही सन्यास लेने का विकल्प…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 27, 2024
30 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता लेंगे चंपई सोरेन
चंपई सोरेन 30 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता लेंगे. झारखंड में मुक्यमंत्री के पद से हटने के बाद ही चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ बगावती सुर अपना लिये थे. दो बार दिल्ली की यात्राी की पहली बार यात्रा को निजी यात्रा बता कर टाल दिया लेकिन दूसरी बार कयास सही साबित हुए और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए बीजेपी को चुना. बीजेपी में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद तय हो गया कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे. चंपई सोरेन के बीजेपी में तले जाने का बाद झारखंड की राजनीति में उलटफेर होने की आशंका को नाकारा नहीं जा सकता है.