Thursday, March 13, 2025

Champai Soren बने झारखंड के मनोनीत सीएम,आज लेंगे पद की शपथ,10 दिन में करना होगा बहुमत साबित

रांची ( न्यूज डेस्क ) झारखंड  में तमाम राजनीतिक उठापटक और अटकलों के बीच आज शाम देर शाम ये तय हुआ कि चंपई सोरेन कल सीएम पद सीएम शपथ लेंगे.  गुरुवार को देर शाम चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन से मुलाकात की और अपनी बात रखी. राज्यपाल ने फिलाहल चंपई सोरेन के मनोनीत सीएं के तौर पर उन्हें नियुक्त कर दिया है. मुलाकात के बाद राज्यपाल और चंपई सोरेन की एक तस्वीर भी सामने आई.

Champai Soren आज लेंगे शपथ !

इस तस्वीर के साथ ही ये साफ हो गया कि शुक्रवार के जेएमएम विधायक दल के नेता को बतौर सीएम आज शपथ दिलाई जायेगी. फिलाहल अभी ये साफ नहीं है कि सीएम के साथ और कौन कौन शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण का समय भी अभी तय नहीं हुआ है.

हैदराबाद नहीं जा सके जेएमएम के विधायक  

आपको बता दें कि गुरुवार शाम से ही रांची में जेएमएम के विधायकों के बीच भड़गड़ मची हुई थी.खबर आई कि बीजेपी ने शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है,इसे देखते हुए और किसी अप्रत्याशित की संभावना को देखते हुए आनन फानन में जेएमएम और सहयोगी दलों के विधायकों को सुरक्षित जगह पर भेजने की तैयारी की गई थी, इन विधायकों के एक जगह पर रखने के लिए रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड प्लेन बुलाई गई, जिसमें  बैठाकर उन्हें हैदराबाद भेजने का प्लान बना लेकिन मौसम की मार ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया.

मौसम खराब होने के कारण प्लेन ने उड़ान नहीं भरी और सभी विधायक एयरपोर्ट पर ही रह गये. कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि अब वो लोग रांची में ही रहकर लड़ाई लडेंगे.

ये भी पढ़े :- Budget 2024 : महिलाओं-किसानों के लिए बजट में कई एलान, सीतारमण ने बताईं विकास…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news