रांची ( न्यूज डेस्क ) झारखंड में तमाम राजनीतिक उठापटक और अटकलों के बीच आज शाम देर शाम ये तय हुआ कि चंपई सोरेन कल सीएम पद सीएम शपथ लेंगे. गुरुवार को देर शाम चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन से मुलाकात की और अपनी बात रखी. राज्यपाल ने फिलाहल चंपई सोरेन के मनोनीत सीएं के तौर पर उन्हें नियुक्त कर दिया है. मुलाकात के बाद राज्यपाल और चंपई सोरेन की एक तस्वीर भी सामने आई.
PHOTO | Jharkhand Governor Shri CP Radhakrishnan today appointed Champai Soren as the nominated CM and invited him to take oath.
(Image Source: Third Party) pic.twitter.com/0qLUmlluep
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
Champai Soren आज लेंगे शपथ !
इस तस्वीर के साथ ही ये साफ हो गया कि शुक्रवार के जेएमएम विधायक दल के नेता को बतौर सीएम आज शपथ दिलाई जायेगी. फिलाहल अभी ये साफ नहीं है कि सीएम के साथ और कौन कौन शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण का समय भी अभी तय नहीं हुआ है.
हैदराबाद नहीं जा सके जेएमएम के विधायक
आपको बता दें कि गुरुवार शाम से ही रांची में जेएमएम के विधायकों के बीच भड़गड़ मची हुई थी.खबर आई कि बीजेपी ने शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है,इसे देखते हुए और किसी अप्रत्याशित की संभावना को देखते हुए आनन फानन में जेएमएम और सहयोगी दलों के विधायकों को सुरक्षित जगह पर भेजने की तैयारी की गई थी, इन विधायकों के एक जगह पर रखने के लिए रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड प्लेन बुलाई गई, जिसमें बैठाकर उन्हें हैदराबाद भेजने का प्लान बना लेकिन मौसम की मार ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया.
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Minister Banna Gupta says, "We could not go because of poor visibility. We will fight against them (BJP)…" pic.twitter.com/69bLNC3nc4
— ANI (@ANI) February 1, 2024
मौसम खराब होने के कारण प्लेन ने उड़ान नहीं भरी और सभी विधायक एयरपोर्ट पर ही रह गये. कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि अब वो लोग रांची में ही रहकर लड़ाई लडेंगे.
#WATCH | MLAs of the JMM-led ruling alliance in Jharkhand come out of Ranchi Airport as their flight could not take off due to low visibility. pic.twitter.com/SfR5BuiyHv
— ANI (@ANI) February 1, 2024
ये भी पढ़े :- Budget 2024 : महिलाओं-किसानों के लिए बजट में कई एलान, सीतारमण ने बताईं विकास…