दिल्ली
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बिहार सरकार और खास कर पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार पर जम कर बरस रह हैं. बेगुसराय में हुए गोलीकांड के बाद सांसद गिरिराज सिंह बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.इस बार उनके निशाने पर है बिहार में शऱाब का कारोबार और उसपर लगाम लगाने में नाकाम नीतीश सरकार.
अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से कहा कि भले ही आप नालंदा और गया में गंगा जल पहुंचा रहे हों लेकिन जिस तरह से बिहार में शराब घर घर तक पहुंच गया उसका प्रयश्चित गंगा जल पहुंचाने भर से नहीं होगा.
'घर-घर शराब पहुंचाने वाले आज गंगाजल पहुंचा रहे हैं' नीतीश कुमार पर गिरिर… https://t.co/Eh6BTMNHT9 via @YouTube #Bihar #NitishKumar @girirajsinghbjp
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 1, 2022
गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी के ऐलान के बावजूद लगातार कई मौकों पर शराब और शराब कारोबारियों की मौजूदगी दिखाई देती है. बिहार सीएम खुद इस बात को मानते हैं कि राज्य में शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में प्रशासन लगभग नाकाम है. अवैध शराब व्यापार पर नकेल कसने की कोशिश में ज्यादातर मामलों में केवल छोटे मोटे और गरीब लोग शिकंजे में फंसते हैं, बड़े कारोबारी अपना व्यापार चला रहे हैं. हाल ही में पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने स्टेज पर राज्य के बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलाई थी कि वे राज्य में शराब के कारोबार पर लगाम लगायेंगे और बड़े शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसेंगे.
बिहार में जंगलराज
जब से बिहार में बीजेपी को छोड़ कर नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ सरकार बनाई है,तब से बीजेपी बिहार में जंगलराज स्थापित हो जाने का दावा कर रही है. बिहार में जगल राज का दावा करने वालों में बेगूसराय सांसद सबसे आगे हैं . उन्होंने बेगूसराय के गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज स्थापित हो गया है और अपराधी बेलगाम हैं.हाल के समय में बेगूसराय समेत राज्य के कई हिस्सों में बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं, इसके बावजूद सरकार बस अपनी पीठ थपथपाने में लगी है.
श्रद्धा वाकर की हत्या गजवा ए हिंद की सोची समझी साजिश
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को घेरने के साथ साथ दिल्ली की श्रद्धा वाकर हत्याकांड के बहाने लव जेहाद के मसले को एक बार फिर से हवा दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई श्रद्धा वाकर की हत्या एक सोची समझी साजिश है और ये सब लव जेहाद का एक रुप है. श्रद्धा और उसके जैसी सैकड़ों लड़कियों की मौत को शहादत बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सब ‘ गजवा ए हिंद’ की साजिश है और अगर देश का बहुसंख्यक वर्ग ऐसे ही इन जैसी (श्रद्धा हत्याकांड) घटनाओं को बर्दाश्त करता रहा तो देश का लोकतंत्र और सामाजिक समरसता खतरे में पड़ जायेगी. दिल्ली की श्रद्धा वाकर हत्याकांड को पहले दिन से गिरिराज सिंह लव जेहाद करार दे रहे हैं.
#loveJihad पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान https://t.co/Jyhp6XjXjX via @YouTube #lovejihaad @girirajsinghbjp #BJP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 1, 2022