जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह बीजेपी और जेडीयू के बीच विवाद का विषय बन गया है. दोनों ही पार्टियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी पर भव्य कार्यक्रम करने का एलान किया हैं. जेडीयू जहां प्रदेशभर में 23 जनवरी को ये कार्यक्रम करने वाली है वहीं बीजेपी 24 जनवरी को पटना में एक समारोह कहने का एलान कर चुकी है. हलांकि दोनों पार्टियां अलग-अलग दिन ये कार्यक्रम करने वाली है लेकिन पटना के मिलर ग्राउंड को लेकर दोनों में ठन गई है.
मिलर ग्राउंड पर कब्जे को लेकर पटना डीएम कार्यालय पहुंची बीजेपी
बिहार बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार (आज) पटना के जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर 24 जनवरी के लिए आरक्षित मिलर हाई स्कूल को खाली कराने की मांग रखी है.
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि 24 जनवरी, 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह मनाने के उद्देश्य से नियमानुसार मिलर हाई स्कूल का ग्राउण्ड का नियमित शुल्क के भुगतान कर आरक्षित करवाया गया है. लेकिन, जनता दल यूनाईटेड के द्वारा ग्राउण्ड में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित है.
सरकारी होर्डिंग को लेकर भी की बीजेपी ने शिकायत
पत्र में आगे जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए लिखा गया है कि सरकारी बोर्ड पर जनता दल यूनाईटेड के द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये है जो नियमतः अनुचित है, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ जब अन्य दल का होर्डिंग लगाया जाता है तो नियम का हवाला देकर उसे अविलम्ब हटा दिया जाता है.
पत्र में मांग की गई है कि आगामी 24 जनवरी 2024 के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मिलर हाई स्कूल के मैदान को अविलम्ब खाली कराया जाये तथा सरकारी बोर्डों से एक दल विशेष का होर्डिंग हटाकर दलों के बीच के टकराव को रोका जाये.
इस प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद प्रमोद कुमार, अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति शामिल थे.
क्या है विवाद की वजह
तो आपको बता दें, दोनों पार्टियों में इस विवाद का कारण मिलर हाईस्कूल का वह मैदान है,जहां यह कार्यक्रम का आयोजन होना है. जहां बीजेपी 24 जनवरी ने यहां कार्यक्रम करने की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ जदयू ने 23 जनवरी को कार्यक्रम की घोषणा की है. बीजेपी का आरोप है कि जेडीयू के लोगों ने अभी से अपने 23 जनवरी के कार्यक्रम के लिए मिलर ग्राउंड पर कब्ज़ा कर लिया है. जो की नवंबर माह में ही बीजेपी को 24 दिसंबर के लिए आंवटित कर दिया गया था. बीजेपी का आरोप है कि जदयू 23 तारीख के नाम पर जबरन मैदान पर कब्जा कर बैठ गई है, ताकि बीजेपी 24 को अपना कार्यक्रम नहीं कर पाए.
भाजपा के लोग तो अभी अक्षत बांटने में व्यस्त हैं- जेडीयू
वहीं जेडीयू का भी आरोप है कि बीजेपी उसे परेशान करने की कोशिश कर रही है. जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि, “हमारी पार्टी ने अगस्त में ही कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह को लेकर कार्यक्रम करने की घोषणा की थी. सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जहां तक पटना में मुख्य कार्यक्रम स्थल मिलर स्कूल के आवंटन को लेकर है, तो हमें एक दिसंबर को ही आवंटन हासिल हो गया था. वैसे भी उनके कार्यक्रम में कोई भीड़ नहीं जुटती है. उन्हें कर्पूरी ठाकुर से क्या लेना-देना है. भाजपा के लोग तो अभी अक्षत बांटने में व्यस्त हैं.”
ये भी पढ़ें-KK Pathak: स्कूल बंद करने पर गुस्सा हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव,…