Saturday, July 27, 2024

बिहार विधानसभा में एनडीए की Nitish सरकार के विश्वास मत हासिल कर लेने के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: बिहार विधान सभा में एनडीए की Nitish सरकार द्वारा सोमवार को विश्वास मत प्राप्त करने पर जिले और खासकर वारिसलीगंज प्रखंड तथा नगर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाकर तथा आतिश बाजी कर खुशी मना रहे हैं. दूसरी ओर, जदयू, हम, लोजपा (रा) तथा रालोजपा के कार्यकर्ता भी बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत प्राप्त होने पर एक साथ होली और दीवाली मना रहे हैं.

Nitish सरकार के बहुमत साबित होने जश्न का माहौल
Nitish सरकार के बहुमत साबित होने जश्न का माहौल

Nitish सरकार के बहुमत साबित होने पर दी बधाई

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गौरव, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, जिला महामंत्री विजय कुमार पांडेय, शैलेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार, आईटी सेल जिला संयोजक तेजस सिन्हा, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, युवा नेता श्रवण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार राय, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, ई. रामसकल सिंह, श्यामसुंदर सिंह, शम्भु कुमार मुन्ना, उमेश कुमार वर्मा आदि ने बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत साबित करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा को हार्दिक बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Floor test: पटना में लगे धन्यवाद तेजस्वी के पोस्टर, विजय चौधरी बोले- स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो…

वहीं जदयू के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा, अजय कुमार राय, हम के जिला उपाध्यक्ष सनोज साव, महामंत्री दीनदयाल भगत, प्रखंड अध्यक्ष विजय मांझी, विक्रम कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पासवान, जिला महामंत्री मंजू सिन्हा, रालोजपा नेता सियाराम सिंह आदि ने बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

नीतीश सरकार को 122 के बदले 129 मत प्राप्त हुए

साथ ही पांच बार जीत दर्ज कराने वाली नवादा जिला के वारिसलीगंज की एनडीए की एक मात्र विधायक तथा मगध प्रमंडल की एक मात्र लोकप्रिय महिला विधायक अरुणा देवी को मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की फिर से अपनी मांग दोहराई है. गौरतलब है कि सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान नीतीश सरकार को 122 के बदले 129 मत प्राप्त हुए. विपक्ष महागठबंधन के वॉक आउट करने से विपक्ष में शून्य मत प्राप्त हुआ.

Latest news

Related news