पटना: बिहार में सरकार के विश्वास मत हासिल करने से पहले विधानसभा के बाहर भी घमासान देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां पटना की सड़कों पर धन्यवाद तेजस्वी के नाम के पोस्टर लगे हैं वहीं जेडीयू का दावा है कि आज विश्वास मत वो हासिल कर के रहेंगे.
सरकार विश्वास मत हासिल करेगी- विजय कुमार चौधरी
विधानसभा पहुंचे बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आज सिर्फ दो चीजें होंगी…स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी…हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं…”
#WATCH पटना: बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आज सिर्फ दो चीजें होंगी…स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी…हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं…” pic.twitter.com/so6eEhMagv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे…”
#WATCH बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे…” pic.twitter.com/zaY5iI2gDw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, “सभी विधायक आ गए हैं। कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे… गेम वाले खेला में तो वे(RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे.”
#WATCH पटना: NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, “सभी विधायक आ गए हैं। कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे… गेम वाले खेला में तो वे(RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे।” pic.twitter.com/EasgFVjdCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
हम नहीं, यह बिहार की जनता कह रही है!
वहीं बिहार की सड़कों पर पोस्टर लगे है जिनपर लिखा है धन्यवाद तेजस्वी, आरजेडी ने इन पोस्टर्स का एक वीडियो भी शेयर किया है और उसे कैप्शन दिया है, “हम नहीं, यह बिहार की जनता कह रही है!”
वहीं पोस्टर पर लिखा है नौकरी, रोजगार, विकास और निवेश को मुद्दा बनाने के लिए धन्यवाद तेजस्वी
हम नहीं,
यह बिहार की जनता कह रही है!#तेजस्वी_ज़रूरी_है pic.twitter.com/Uk7wDOx10q— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 12, 2024
बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
वहीं लालू की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है, बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ।। #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/VQvLPlsiFN
— Rajshree Yadav (@Rajshree_yadav_) February 12, 2024
ये भी पढ़ें-Bihar Floor Test : अवधबिहारी चौधरी, नीतीश कुमार, तेजस्वी पहुंचे विधानसभा, परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात