Friday, September 20, 2024

‘श्रद्धा की लाश दफनाने से पहले का CCTV हुआ वायरल’, सुनसान सड़क से जंगल में जा रह था आफताब !

पूरे देश की नज़र श्रद्धा मर्डर केस की जांच पर है . श्रद्धा के कातिल को उसके अंजाम तक पहुँचाने के लिए दिल्ली पुलिस हर मुमकिन प्रयास कर रही है. आफताब जो कुछ भी बोल रहा है पुलिस उसके आधार पर जांच में लगी है. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस के हाथ ऐसा सबूत लगा है, जो अपराध के साबित करने काफी अहम माना जा रहा है.
आज पुलिस को आफताब के खिलाफ जो लीड मिली है, उससे केस सॉल्व करने में बड़ी मदद मिल सकती है . दिल्ली पुलिस को आफताब का जंगल की तरफ जाता हुआ एक CCTV फुटेज मिला है . जिसे लेकर पुलिस का मानना है कि ये वीडियो तभी का है जब आफताब श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने जा रहा था . वीडियो में उसके कंधे पर एक बैग है और हाथ में एक बॉक्स जैसा कुछ दिख रहा है गौर से इस वीडियो को देखें तो 25 sec का ये वीडियो रात करीब 4 बजे की है . वीडियो में सड़क एक दम सुनसान है , जिस सड़क का ये वीडियो है वो सड़क सीधे जंगलों तक जाती है . जहाँ आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंकने की बात कही थी . ये CCTV वीडियो 18 अक्टूबर की रात 4 बजकर 1 मिनट का है. इस वीडियो को लेकर पुलिस का मानना है की श्रद्धा हत्याकांड में ये वीडियो सबसे बड़ा सबूत हो सकती है .

इसके आलावा दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर के दो दोस्तों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने पहले राहुल और फिर गॉडविन से सवाल-जवाब किए. हो सकता है कि पुलिस को इनकी पूछताछ से कुछ सुराग मिले, जो उसकी जांच में काम आएं.

साथ ही साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश के पार्वती घाटी के तोष गांव में पहुंच गई है. यहां भी पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ पूछताछ करेगी. इन जगहों पर जाने के पीछे पुलिस के पास तीन वजह और तीन सवाल है .जिनमें मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और श्रद्धा के कपड़े शामिल हैं.
आपको बता दें आफताब ने कहा था कि उसने लाश के टुकड़े देहरादून और गुरुग्राम के जंगलों में भी फेंके हैं . इसी कड़ी में आज पुलिस आफताब को लेकर गुरुग्राम भी गई थी. डीएलएफ फेज 2 में मेटल डिटेक्टर के जरिए छानबीन की. जंगल, फ्लैट, खाली प्लाट सभी जगहों को खंगाला गया लेकिन दिल्ली पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस वापस खाली लौट आई है. इसके अलावा महरौली के जंगलों के साथ ही गुरुग्राम, हिमाचल और उत्तराखंड के जंगलों में सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने आफताब के घर से सभी कपड़े बरामद कर लिए, इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं. दोनों के कपड़ो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा क्योंकि अभी तक पुलिस को वो कपड़े बरामद नहीं हुए जो उसने हत्या वाले दिन पहने थे और श्रद्धा ने जो पहने थे. पुलिस को लगता है कि घर से बरामद हुए कपड़ों से कुछ सुराग जरूर मिलेगा.
अभी तक पुलिस के पास सबूत के नाम पर कुछ नहीं है . कुछ हड्डियों के टुकड़े हैं जो पता नहीं श्रद्धा के है या नहीं. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है. ना ही पुलिस के हाथ वो आरी लगी जिससे आफताब ने श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काटा था.
पुलिस ने आरोपी का फोन जब्त कर लिया है. पुलिस Bumble ऐप से भी संपर्क कर सकती है, जहां आफताब और श्रद्धा और उसके अलावा दूसरी लड़कियों से मिलता था . देखना होगा कि क्या CCTV इस फुटेज से पुलिस चेन ऑफ इवेंट को प्रूफ कर पाती है ? क्या पुलिस को ज़ब्त किये गए सबूतों में कुछ भी ऐसा मिलेगा जो आफताब को दोषी करार दे सके ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news