दिल्ली
सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों दिल्ली में सीबीआई के एक लीगल एडवाईजर की आत्महत्या के पीछे सीबीआई का प्रेशर बताया था.मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सीबीआई उनपर गलत केस बनाने को लेकर उक्त लीगल एडवाईजर पर दबाव बना रही थी, जिसे वह झेल नहीं पाया.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिन में एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि आत्महत्या करने वाले अधिकारी पर उनको लेकर बहुत दबाव था,जिसे वह बर्दश्त नहीं कर पाया । इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
दरअसल मनीष सिसोदिया के खिलाफ आबकारी घोटाला में शामिल होने का आरोप है औऱ सीबीआई की टीम इसकी जांच पडताल कर रही है .सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और गलत है ।