बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ये नोटिस रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के समक्ष गवाह के रूप में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
CBI ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के समक्ष गवाह के रूप में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है: सीबीआई सूत्र pic.twitter.com/910Eu3U8cG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
नोटिस की कोई जानकारी नहीं-सपा
सीबीआई के नोटिस के मुताबिक अखिलेश यादव को कल यानी गुरुवार को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होना है लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि अभी कोई नोटिस नहीं मिला है जब मिलेगा तो कानूनी सलाह लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हलांकि उन्होंने माना की मीडिया में जो खबरें चल रही है उसकी जानकारी पार्टी को है.
VIDEO | Here’s what Samajwadi Party spokesperson Fakhrul Hasan Chand said on CBI summoning Akhilesh Yadav in illegal mining case.
“We have found via media that CBI has summoned Akhilesh Yadav for testimony, but Akhilesh Yadav has not received any such information or notice. Once… pic.twitter.com/jLi5KUJN5r
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
आरएलडी ने कसा Akhilesh Yadav को नोटिस मिलने पर तंज
अखिलेश यादव को नोटिस मिलने की खबर फैलते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई. पुराने साथी आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा- “जवानी कुर्बान गैंग एक्टिवेट हो जाओ, भैया जी को नोटिस आया है!”
जवानी कुर्बान गैंग एक्टिवेट हो जाओ, भैया जी को नोटिस आया है!
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) February 28, 2024
कांग्रेस ने कहा- बीजेपी डर गई है
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है, उन्होंने लिखा- अखिलेश यादव जी को INDIA गठबंधन होने की वजह से CBI की नोटिस भेज दिया! मतलब साफ हैं भाजपा डर गई.
ये भी पढ़ें-Rajnath Singh Bihar Visit : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे पुनौराधाम, बिहार में कमल खिलाने का किया दावा