Sunday, September 8, 2024

Covid-19 के नए वैरिएंट JN.1 के बढ़े मामले,चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, गाजियाबाद में 8 महीने बाद मिला नया केस

Covid-19 महामारी का नया वेरियेंट JN.1भारत पहुच गया है. नया वैरिएंट JN.1 कोविड -19 का म्यूटेंट संस्करण है. दुनिया के कई देशों में तबाही मचाने के बाद नया वैरिएंट JN.1 भारत भी पहुंच गया है औऱ इसका संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों के एडवायजरी भेजी है और अपने स्तर पर पूरी सतर्कता औऱ इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं.

 

 

Covid-19
                                    Covid-19 

JN.1 दस्तक के बाद चंडीगढ़ में मास्क रिटर्न 

आपको बता  दें कि कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हो गई है. लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी गई है, साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से जाने से बचने की हिदायत भी दी गई है. बुखार जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स आने के बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाना भी जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें:

Parliament Security Breach: कर्नाटक और यूपी से जुड़े तार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में 8 महीने बाद Covid-19 लौट आया

कोविड-19 की 8 महीने बाद गाजियाबाद में एंट्री हुई है. गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना की जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग सैंपल कलेक्ट कर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजेगा. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री है. बीजेपी पार्षद का परिवार गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में रहता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब 8 महीने बाद कोविड का केस मिला है.

हरियाणा में भी होंगे RT-PCR Test

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट JN-1 का कोई केस सामने नहीं आया है. हम इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के केसों का RT-PCR टेस्ट करेंगे. कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामले में वृद्धि हुई. देश में अब तक JN-1 वैरिएंट के 21 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें 19 अकेले गोवा में मिले हैं. हरियाणा में ऐसा केस अभी तक नहीं आया है.

राजस्थान में Covid-19 के दो नए मरीज मिले

भारत में बुधवार को JN.1 कोविड संस्करण के 21 मामले सामने आए हैं. कोविड के बढ़ते मामलों से टेंशन भी बढ़ रही है. राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. मेडिकल एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि बढ़ते केसों से डरने की बजाय ऐहतियात बरतें. जरूरी सावधानी बरतें.

दिल्ली में बुधवार को आए 3 नए केस

देश के कई हिस्सों में Covid-19 ​​​​मामलों बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की कोरोना संक्रमण के तहत ​​​तैयारी की समीक्षा कर रही है. सौरभ भारद्वाज ने देश में पाए गए नए कोविड वैरिएंट की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा “हमें सतर्क रहना होगा लेकिन घबराहट पैदा नहीं करनी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news