Wednesday, January 22, 2025

PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जेएमएम केंद्रीय समिति के सदस्य प्रोफेसर नजरूल इस्लाम के खिलाफ साहिबगंज के नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

BJP नेताओं ने वायरल वीडियो पर इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

दरअसल, 14 अप्रैल को साहिबगंज रेलवे स्टेशन झारखंड मुक्ति मोर्चा के धरना प्रदर्शन के दौरान नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हुआ था. बीजेपी नेताओं ने इस वायरल वीडियो को लेकर जेएमएम और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था.

वायरल वीडियो में नजरूल कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी की आत्मा में अब धीरे-धीरे हिटलर बस रहा है. वह संविधान को खत्म करना चाहता है. उसने नारा दिया है कि हम 400 के पार जाएंगे, मै आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं, नरेंद्र मोदी को 400 फीट अंदर गाड़ दिया जाएगा. इसके बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. हालांकि लाइव दैनिक इस वायरल वीडियो और उसमें कहे गई बातों की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: थम गया पहले चरण का प्रचार, बिहार की इन 4 सीटों पर 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

PM Modi के खिलाफ साजिश

जेएमएम नेता के विवादित बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे गठबंधन के नेताओं द्वारा पीएम मोदी पर हमला करने की साजिश बताया. उन्होने कहा था कि जेएमएम नेता के सार्वजनिक तौर पर बयान देने के 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. इससे साफ पता चलता है कि सरकार अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रही है. इससे पहले कोडरमा में भी आरजेडी के नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी. इस सीक्वेंस से साफ दिखता है कि इंडी गठबंधन के नेता मोदी के खिलाफ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे है और जनता को भड़का रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news