Friday, September 20, 2024

Lucknow girl:नाबालिग लड़की की हत्या मामले में शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर केस दर्ज

लखनऊ के  इंदिरानगर थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती (Lucknow girl) की हत्या के मामले में शव रखकर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. ये लोग नाबालिग लड़की(Lucknow girl) हत्या करने वालों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

क्या है मामला

मामला 8 जून का है . 8 जून को इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती (Lucknow girl) की उसके घर में ही हत्या कर दी गई. परिवार का आरोप है कि युवती (Lucknow girl) का बलात्कार करने के बाद वहीं के कुछ युवकों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई और उसे फांसी पर लटकाया दिया गया . हलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि युवती के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ था,लेकिन उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी.

शाहिद नाम के लड़के पर है हत्या का आरोप

परिवार के मुताबिक पड़ोस में ही रहने वाले शाहिद नाम के लड़के की लड़की पर बुरी नजर थी. परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है,लेकिन मामला चूंकि दूसरे धर्म के लड़के से जुड़ा हुआ है तो हिंदु महासभा ने इसके लिए आवाज उठायी है.

हिंदु महासभा ने सड़क पर लाश के साथ किया प्रदर्शन

परिवार वालों के आरोप के बाद हिंदू महासभा के लोग सामने आये और परिवार से साथ इंसाफ की मांग करते हुए सड़क पर जमा हुए. हिंदू महासभा अध्यक्ष शशि चतुर्वेदी ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की .

वकीलों के कपड़े में सड़को पर उतरे हिंदु महासभा के लोग

हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर चतुर्वेदी और कृष्ण गोपाल बाजपाई के साथ करीब 100 से 150 लोग वकीलो के कपड़ों में प्रदर्शन करने आये . इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके कारण स्थानीय लोगों को अपनी दुकानें बंद कर वहां से भागना पड़ा.

भगदड़ के बाद प्रदर्शनकारियो पर केस दर्ज

हंगामें के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची.इंदिरानगर उप निरीक्षक आशीष यादव ने शशिर चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल बाजपेई समेत 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news