भारत-केनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ती ही जा रही है. सिख नेता की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में कनाडा ने सोमवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया. कैंडियन विदेश मंत्री मेलानी जोली ने आरोप लगाया कि कनाडा में भारत के शीर्ष राजनयिक का सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में संबंध पाया गया है, और आधिकारिक घोषणा की कि कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ कॉमन्स में क्या कहा
इससे पहले, प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडाई संसद को बताया कि उनके देश की सुरक्षा एजेंसियों के पास “विश्वसनीय” खुफिया जानकारी थी कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार थी. ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया, “पिछले कई हफ्तों से, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं.” उन्होंने इस मुद्दे को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “बिना किसी अनिश्चितता के” शब्दों में उठाया.
BREAKING: Trudeau’s statement regarding allegations of India’s involvement in killing of Sikh leader in Canada pic.twitter.com/ECmwQqnkNY
— The Spectator Index (@spectatorindex) September 18, 2023
कनाडा के आरोप को भारत ने ‘बेतुका और प्रेरित’ बताया
वहीं भारतीय सरकार ने कनाडाई पीएम के दावों को ‘बेतुका और प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया है. नई दिल्ली ने कनाडा से अपनी धरती से संचालित होने वाले सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ प्रभावी और त्वरित कानूनी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है.
मंगलवार सुबह एक बयान में, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने कनाडा के प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. बयान में कहा गया, “कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं.”
बयान में ट्रूडो के इस दावे की भी पुष्टि की गई है कि उन्होंने यह आरोप मोदी के सामने उठाया था. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधान मंत्री ने हमारे प्रधान मंत्री पर लगाए थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था.”
India rejects allegations by Canada:https://t.co/KDzCczWNN2 pic.twitter.com/VSDxbefWLw
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 19, 2023
जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया
वहीं, भारत ने भी पारस्परिक कदम में एक “वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक” को निष्कासित कर दिया, और राजनयिक को पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा. विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.”
India expels a senior Canadian Diplomat: https://t.co/TS8LHCUuuY pic.twitter.com/Y0pXq3v1DG
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 19, 2023
ये भी पढ़ें- New Parliament :19 सितंबर को पुरानी से नई इमारत में शिफ्ट होगी संसद सचिवालय ने जारी की चिट्ठी