Monday, December 23, 2024

Canada-India Relation: ये कैसा रिश्ता? कनाडा में रह रहे भारतीयों को चेतावनी और भारत में कनाडा के आर्मी चीफ का स्वागत

18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग क्षेत्र में गोली मार सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में नई दिल्ली के शामिल होने के आरोप से पैदा हुए राजनयिक विवाद के बाद भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों से कनाडा के कुछ हिस्सों की यात्रा करने से बचने को कहा है.

भारत ने जारी की एडवाइजरी

20 सिंतबर यानी बुधवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी खास कर कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए है. सरकार ने इस एडवाज़री में लिखा है.
“कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों के लिए सलाह
बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों को देखते हुए और कनाडा में आपराधिक हिंसा, वहां सभी भारतीय नागरिक और वे जो वहाँ की यात्रा पर विचार कर रहे हैं, से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है.
हाल ही में, भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को धमकियों में विशेष रूप से निशाना बनाया गया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं.
इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं.
हमारा उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा.
कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारत के छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ अपनी संबंधित वेबसाइटों, या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराने की भी सलाह दी जाती है. इस पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय
नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे.”

India issues advisory for Indian nationals in Canada to exercise caution due to anti-India activities and hate crimes.
India issues advisory for Indian nationals in Canada to exercise caution due to anti-India activities and hate crimes.

कांग्रेस ने ट्रूडो के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं, विदेश मंत्रालय द्वारा कनाडा जा रहे लोगों को एडवाइजरी जारी करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हम दोनों तरफ से एक जैसा व्यवहार देख रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा ने इस तरह का रास्ता चुना. भारत जैसी मित्रवत सरकार से ऐसे मुद्दों पर निजी रूप से चर्चा की जानी चाहिए थी. ऐसे मुद्दों को सार्वजनिक करना और (कनाडा के) प्रधानमंत्री द्वारा (कनाडाई) संसद में बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा कर उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को खराब कर दिया.”

कनाडा के आर्मी चीफ का भारत में स्वागत

वैसे एक तरफ जहां रिश्तों में खटास इतनी नज़र आ रही है कि भारत को अपने नागरिकों की सुरक्षा तक की चिंता सताने लगी है वही दूसरी और सैन्य मोर्चे पर हालात एक दम सामान्य है. भारत और कनाडा के बीच वर्तमान राजनयिक संबंधों पर भारतीय सेना के अपर महानिदेशक रणनीतिक योजना, मेजर जनरल अभिनय राय ने कहा कि, “इससे हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कनाडा के आर्मी चीफ यहां आ रहे हैं. उनका प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है…कनाडा के साथ हमारे राजनयिक और सैन्य प्रयास जारी रहेंगे…IPAMS में कनाडा एक महत्वपूर्ण साझेदार है.”

ये भी पढ़े- Himanta Biswa Sarma:भूपेश बघेल का असम सीएम पर पलटवार,पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news