Thursday, November 7, 2024

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, मोकामा विधानसभा में देर में शुरू हुआ मतदान

गुरुवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

हरियाणा के आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान करने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई भी पहुंचे. अपना वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “ ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.”

उत्तर प्रदेश की में भी मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों मतदान कर रहे हैं. तस्वीरें गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ से हैं.

बिहार में दो सीटों पर मतदान जारी
बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीटों पर आज विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. दोनों ही जगह बीजेपी बनाम आरजेडी लड़ाई है. ख़बर है कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान थोड़े देर में शुरू हुआ. मोकामा उपचुनाव में वोटिंग देर से शुरु होने का कारण वहां एक मतदान कर्मी की मौत हो जाना था. मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार है और वो 55 साल के थे. बताया जा रहा है कि मोकामा विधानसभा के पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर मतदान कर्मी 3 के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.
बाढ़ के एसडीएम के मुताबिक आज सुबह लगभग 4:30 के आसपास नित्य क्रिया के दौरान उन्हें परेशानी होने लगी इसके बाद सहयोगी कर्मी की सूचना पर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल से ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है.

तेलंगाना में भी मतदान जारी
तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news