Wednesday, November 19, 2025

गृहणियों के लिए राहत की खबर, टमाटर, आलू, प्याज की कीमतों में आई गिरावट

- Advertisement -

Vegetable Prices Fell : टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में सबसे अधिक गिरावट आने से घर में बन रही शाकाहारी और मांसाहारी थाली की लागत जून में सालाना आधार पर घट गई है. क्रिसिल इंटेलिजेंस (Crisil Intelligence) की रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी थाली 8 फीसदी और मांसाहारी थाली 6 फीसदी सस्ती हुई है.

Vegetable Prices Fell से शाकाहारी खाना सस्ता हुआ- रिपोर्ट 

रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी थाली की कीमत इस साल जून में 27.1 रुपये रही, जो पिछले साल जून में 29.4 रुपये की थी. हालांकि, इस साल मई के 26.2 रुपये की तुलना में यह महंगी हो गई है. इसी तरह, मांसाहारी थाली इस साल जून में 54.8 रुपये की रही, जो पिछले साल इसी महीने में 58 रुपये की थी. हालांकि, यह भी मई के 52.6 रुपये की तुलना में महंगी हो गई है.

टमाटर का भाव 24% गिरा

टमाटर एक साल में 42 रुपये से 24 फीसदी गिरकर 32 रुपये किलो हो गया है लेकिन मासिक आधार पर 36 फीसदी महंगा है, क्योंकि आवक में आठ फीसदी की भारी कमी आई है. सालाना आधार पर प्याज 27 व आलू 20 फीसदी सस्ता हुआ है. हालांकि, मासिक आधार पर आलू चार फीसदी महंगा हुआ, जबकि प्याज का भाव स्थिर रहा.

मांसाहारी थाली की कीमत में 50 फीसदी का योगदान देनेवाले चिकन का भाव भी तीन फीसदी गिरा है. अनुमान है कि ब्रॉयलर की कीमतों में महीने दर महीने 5% की वृद्धि हुई है, जिससे नॉनवेज थाली की लागत में वृद्धि हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news