Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक Tata Group मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर पर विचार कर रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कथित तौर पर Walt Disney से Tata Play में हिस्सेदारी के लिए बातचीत कर रही है. अगर ये बातचीत सफल होती है, तो फिर यह पहली बार होगा जब टाटा-अंबानी किसी वेंचर में एक साथ होंगे.
अरबपति मुकेश अंबानी की Reliance इस प्लान पर काम कर रही है
ख़बरों के मुताबिक, अरबपति मुकेश अंबानी की Reliance इस प्लान पर काम कर रही है और भारतीय टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में बड़ी पहुंच बनाना चाहती है और इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वॉल्ट डिज्नी के डील करने जा रहा है. इसमें बताया गया है कि इस डील के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज कथित तौर पर वॉल्ट डिज्नी कंपनी से Tata Play में 29.8 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बातचीत के दौर में है.
टाटा प्ले प्लेटफॉर्म पर भी जियो सिनेमा की पहुंच बढ़ जाएगी
Tata Group की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की फिलहाल सैटेलाइट टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग में 50.2 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी का बचा हुआ हिस्सा सिंगापुर बेस्ड फंड टेमासेक के पास है. टाटा ग्रुप और रिलायंस के बीच में किसी ज्वाइंट वेंचर में ये पहली हिस्सेदारी होगी. इसके बाद टाटा प्ले प्लेटफॉर्म पर भी जियो सिनेमा की पहुंच बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2024 : महिलाओं-किसानों के लिए बजट में कई एलान, सीतारमण ने बताईं विकास योजनाएं
सिंगापुर की टेमासेक कंपनी में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का मन बनाया है
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर की टेमासेक कंपनी में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का मन बनाया है और इस हिस्सेदारी की कुल कीमत 1 अरब डॉलर है और इसके लिए टाटा ग्रुप की कंपनी के साथ चर्चा कर रही है. लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हो सका है. इस संबंध में रिलायंस, डिज्नी और टाटा संस के प्रवक्ता की ओर से किसी भी टिप्पणी से साफ इनकार किया गया है. डिज्नी और रिलायंस कथित तौर पर भारत का सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय बनाने के लिए अपने मेगा स्टॉक-एंड-कैश मर्जर के लिए बातचीत के अंतिम चरण में हैं.