Tuesday, October 7, 2025

क्रिकेट इतिहास के अजब-गजब किस्से: मैच रोका गया जलते टोस्ट और तली गेंद की वजह से

- Advertisement -

व्यापार: महिला विश्व कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अचानक पंखों वाले कीड़ों का झुंड उतर आया। इससे खिलाड़ियों को खेलने में मुश्किल हुई और खेल को करीब 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। मैदानकर्मियों ने कीटनाशक स्प्रे से कीड़ों को भगाया, तब जाकर खेल फिर शुरू हुआ। दर्शक भी हैरान थे, आखिर क्रिकेट में ऐसे नजारे रोज-रोज कहां देखने को मिलते हैं!

कई बार अजीब वजहों से रुका क्रिकेट
भारत-पाकिस्तान मैच की यह घटना कोई पहली नहीं। क्रिकेट में इससे पहले भी अनोखे कारणों से खेल थमा है। कभी मधुमक्खियां, कभी सूरज की किरणें, तो कभी जलता हुआ टोस्ट…मैच रुकने की वजह बना। आइए ऐसे ही कुछ अनोखे किस्से जानते हैं…

15 मिनट तक रुका रहा महिला विश्व कप मैच
कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में कीड़ों के आतंक के कारण भारत पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2025 मैच करीब 15 मिनट तक रोका गया। मैदानकर्मियों ने कीड़ों को भगाने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया जिसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। हालांकि, ओवरों में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। छिड़काव के कारण दोनों टीमों के सदस्यों से मैदान से बाहर जाने कहा गया।

जब मधुमक्खियों ने मचाया हंगामा
2019 विश्व कप में डरहम में दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका का मैच खेला जा रहा था, तभी मधुमक्खियों का झुंड मैदान पर उतर आया। खिलाड़ी झुककर लेट गए, अंपायर भाग खड़े हुए। कुछ मिनट बाद जब खतरा टला, तब जाकर खेल दोबारा शुरू हो सका।

धूप भी बनी बाधा: 'सन स्ट्राइक' का किस्सा
नैपियर के मैक्लीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान शिखर धवन की आंखों में सीधी धूप पड़ने लगी। बल्लेबाज कुछ भी नहीं देख पा रहे थे। अंपायरों ने खेल रोक दिया। ये क्रिकेट इतिहास की गिनी-चुनी घटनाओं में से एक थी जब मैच अच्छे मौसम के कारण रुका।

जब टोस्ट ने बजा दिया फायर अलार्म
ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर घरेलू मैच के दौरान नाथन लायन ने टोस्ट ज्यादा जला दिया, जिससे फायर अलार्म बज उठा। फायर ब्रिगेड पहुंची और खेल करीब आधे घंटे तक रुका। तब न्यू साउथ वेल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। बाद में असली वजह पता चलने पर खिलाड़ी ठहाके लगाने लगे।

मैदान पर घुस गई कार
2017-18 रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश मैच में एक व्यक्ति ने अपनी कार सीधे मैदान पर घुसा दी। खिलाड़ियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कई बार पिच पर घूम गया। बाद में उसने कहा, 'सुरक्षा नहीं दिखी, रास्ता भटक गया था!'

जब 'स्क्विड' ने गेंद को तला
1995 में दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में करी कप मैच के दौरान डैरिल कुलिनन का छक्का जाकर एक दर्शक की बार्बेक्यू पर गिरा, जहां स्क्विड (calamari) तले जा रहे थे। गेंद तेल में लथपथ हो गई और ठंडी होने में 10 मिनट लग गए।

बर्फबारी से जमी पिच
क्रिकेट को गर्मियों का खेल माना जाता है, लेकिन 1975 में इंग्लैंड के बक्सटन में डर्बीशायर बनाम लंकाशायर मुकाबले में जून के महीने में बर्फबारी हो गई। मैदान पर एक इंच बर्फ जम गई और पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

जब मैदान पर दौड़ पड़ा चूहा
1957 में कैंटरबरी में केंट और हैम्पशायर के बीच मैच खेला जा रहा था, तभी एक चूहा मैदान पर दौड़ पड़ा। दर्शक हंसने लगे, लेकिन असली मजा तब आया जब उसका मालिक खुद मैदान पर आया और अपनी टोपी में चूहे को पकड़कर ले गया।

सांप ने मचा दी अफरा-तफरी
2009 में ऑस्ट्रेलिया के ब्लैकटाउन में अंडर-17 मैच के दौरान एक जहरीला लाल पेट वाला काला सांप मैदान पर आ गया। खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा और 20 मिनट बाद जब उसे सुरक्षित हटाया गया, तब खेल दोबारा शुरू हुआ।

जब जंग के वक्त भी क्रिकेट रुका
1944 में लॉर्ड्स मैदान पर सेना और वायुसेना के बीच मैच खेला जा रहा था, जब आसमान में जर्मनी का डूडलबग बम दिखाई दिया। खिलाड़ी जमीन पर लेट गए और दर्शक छिपने लगे। बम सौभाग्य से आगे जाकर रीजेंट्स पार्क में गिरा और तब जाकर राहत की सांस ली गई।

जब मैदान पर आया कांटेदार मेहमान
जुलाई 1957 में ग्लॉस्टर में डर्बीशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान मैदान पर अचानक एक कांटेदार हेजहॉग (hedgehog) आ गया। खिलाड़ियों ने उसे मैदान से भगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार डर्बीशायर के विकेटकीपर जॉर्ज डॉक्स ने बड़ी सावधानी से उसे उठाया और मैदान से बाहर ले गए। यह घटना क्रिकेट इतिहास के उन दुर्लभ पलों में से एक बन गई जब एक छोटे से जानवर ने पूरा खेल रोक दिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news