Friday, October 10, 2025

आरबीआई ने बताया ट्रेंड: नवरात्रि के पहले दिन डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन सेल में जबरदस्त बढ़ोतरी

- Advertisement -

व्यापार: जीएसटी दरों में कटौती से नवरात्रि के पहले दिन जमकर खरीदारी हुई। इसका असर यह हुआ कि डिजिटल भुगतान 22 सितंबर को एक दिन में 10 गुना बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 21 सितंबर को 1.18 लाख करोड़ था।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, नवरात्रि के पहले दिन ई-कॉमर्स की बिक्री में जमकर इजाफा हुआ। उपभोक्ता सामानों की अच्छी खरीदारी हुई। आंकड़े बताते हैं कि आरटीजीएस से 22 सितंबर को 8.19 लाख करोड़ रुपये के 11.25 लाख लेनदेन हुए। एक दिन पहले 21 सितंबर को 17,166 करोड़ रुपये के 1.46 लाख लेनदेन ही हुए थे। आरटीजीएस लेनदेन की संख्या और मूल्य में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई। एनईएफटी से 21 सितंबर को 21,224 करोड़ रुपये के 1.68 करोड़ लेनदेन हुए। 22 सितंबर को लेनदेन की संख्या बढ़कर 2.69 करोड़ और मूल्य 1.58 लाख करोड़ पहुंच गया। आधार से भुगतान में भी अच्छी तेजी रही। 21 सितंबर को 18.31 करोड़ रुपये के 66,000 लेनदेन हुए। 22 सितंबर को भी लेनदेन की संख्या उतनी ही रही, लेकिन मूल्य 18.97 करोड़ रुपये हो गया। खरीदारी की रफ्तार 23 सितंबर को भी जारी रही। इस दिन 11.19 लाख करोड़ का भुगतान हुआ। 24 सितंबर को मामूली गिरावट रही।

भारत बिल पेमेंट सिस्टम से 3,987 करोड़ का भुगतान
भारत बिल पेमेंट सिस्टम से 21 सितंबर को 65 लाख लेनदेन के जरिये 2,907 करोड़ का भुगतान किया गया। 22 सितंबर को यह बढ़कर 80 लाख और 3,987 करोड़ रुपये हो गया। डेबिट कार्ड से 21 सितंबर को पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिये 18.21 लाख लेनदेन में 455 करोड़ का भुगतान हुआ। 22 सितंबर को यह बढ़कर 29.24 लाख और 874 करोड़ रुपये हो गया। ई-कॉमर्स पर 21 सितंबर को 6.41 लाख लेनदेन में 193 करोड़ का भुगतान हुआ, जो 22 सितंबर को 14.33 लाख और 814 करोड़ रुपये पार हो गया।

यूपीआई में 37% उछाल
भुगतान के लिए पसंदीदा साधनों में शामिल यूपीआई से 22 सितंबर को 37 फीसदी ज्यादा भुगतान हुआ। 63.70 करोड़ लेनदेन के जरिये 82,487 करोड़ का भुगतान हुआ।
 लेनदेन की संख्या 21 सितंबर को ज्यादा यानी 65 करोड़ थी, लेकिन मूल्य 60,320 करोड़ रुपये ही था।

आईएमपीएस : दोगुना की बढ़त
आईएमपीएस के जरिये भुगतान में करीब दोगुना की बढ़त हुई है। 21 सितंबर को 1.06 करोड़ लेनदेन के जरिये कुल 10,520 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 22 सितंबर को यह क्रमश: 1.31 करोड़ और 20,240 करोड़ रुपये रहा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news