Wednesday, April 30, 2025

Meta ने पेश किया अपना नया AI ऐप, ChatGPT को देगा सीधी टक्कर

नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अब मेटा (Meta) ने भी बड़ी छलांग लगाई है। कंपनी ने अपना नया AI ऐप Meta AI लॉन्च कर दिया है, जो Llama 4 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यूज़र्स अब इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में अलग से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। मेटा का यह कदम सीधे तौर पर OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने वाला माना जा रहा है, जो फिलहाल दुनिया का सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट है।

Meta AI को एक मल्टी-फंक्शनल AI असिस्टेंट के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो सवाल-जवाब, टेक्स्ट जनरेशन, राइटिंग, कोडिंग और अन्य कई कामों में सहायता कर सकता है। मेटा का दावा है कि Llama 4 मॉडल की ताकत के साथ यह ऐप यूज़र्स को तेज़, स्मार्ट और सहज अनुभव प्रदान करेगा। AI बाजार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच मेटा का यह कदम तकनीकी दुनिया के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।

बता दें कि अभी तक Meta AI का इस्तेमाल करने के लिए या तो WhatsApp, Instagram, Facebook या Messenger की जरूरत पड़ती थी या कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ता था लेकिन अब आप स्टैंडअलोन ऐप के जरिए भी मेटा AI को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT जैसे अन्य AI ऐप्स में जहां कुछ सर्च करने और फोटो बनाने जैसी सुविधाएं मिलती है तो मेटा का AI ऐप इससे भी एक कदम आगे निकल गया है। जी हां, इस ऐप में तो कंपनी ने खास डिस्कवर फीड को भी ऐड किया है जहां से आप ये जान सकते हैं कि दुनियाभर में लोग किस तरह से AI ऐप पर सर्च कर रहे हैं।

इन्हें देखकर आप भी अपने हिसाब से चीजों को AI का इस्तेमाल करके खोज सकते हैं। मेटा ने इस डिस्कवर फीड की एक फोटो शेयर की है जिसमें एक यूजर अपने AI से तीन इमोजी में उनका समरी देने के लिए कह रहा है जिसे वो बाद में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। मेटा एआई ऐप में डिस्कवर फीड यह पता लगाने का बेहतर स्पेस दे रही है कि दूसरे लोग एआई का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं। आप लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे सबसे अच्छे प्रॉम्प्ट देख सकते हैं, या उन्हें रीमिक्स करके अपना बना सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं, यानी जब तक आप इसे पोस्ट नहीं करते तब तक आपके फीड पर कुछ भी शेयर नहीं किया जाएगा। केवल वो इंटरैक्शन ही फ़ीड पर दिखाई देंगे जिन्हें यूजर खुद शेयर करेगा।

इस ऐप में रेगुलर AI ऐप की तरह काफी फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन इस लॉन्च के साथ मेटा ने अपने वॉयस मोड को भी बेहतर बनाया है। ऐप इमेज जेनरेशन और एडिटिंग जैसे मेटा एआई फीचर्स भी ऑफर कर रहा है, जो अब आपके एआई असिस्टेंट के साथ वॉयस या टेक्स्ट चैट के जरिए किया जा सकता है। मेटा इन दिनों भारत में रे-बैन मेटा ग्लास लाने की भी तैयारी कर रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news