Wednesday, October 15, 2025

इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! तय तारीखों में नहीं होगा ये PAN कार्ड से जुड़ा काम

- Advertisement -

व्यापार : अगर आप जल्द ही अपना ई-पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में Pan Card बनवाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. विभाग ने बताया कि Instant e-PAN बनवाने की सुविधा दो दिन तक उपलब्ध नहीं रहेगी.

ई-पैन एक डिजिटल पैन कार्ड होता है, जिसे आप अपने आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की मदद से ऑनलाइन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. आयकर विभाग ने बताया कि पोर्टल पर जरूरी मेंटेनेंस के कारण इंस्टेंट PAN की सेवा बाधित रहेगी.

इन दो दिनों कर बंद रहेगी सुविधा

आयकर विभाग ने बताया है कि 17 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से 19 अगस्त 2025 की रात 12 बजे तक ई-पैन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. यानी इन दो दिनों के दौरान आप Instant e-PAN नहीं बना पाएंगे. हालांकि अगर आपने पहले ही ई-पैन के लिए आवेदन किया है, तो आप उसकी स्थिति देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा है कि यह फ्री है, पूरी तरह डिजिटल है, और इसके लिए किसी दस्तावेज़ की फोटोकॉपी या फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं होती. यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें अभी तक पैन कार्ड नहीं मिला है, लेकिन उन्हें इनकम टैक्स से जुड़े काम करने हैं या बैंकिंग सेवाएं शुरू करनी हैं. यह सेवा केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है, लेकिन उनके पास वैलिड आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर जरूर है

दो दिन की रुकावट क्यों?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल पर कुछ जरूरी तकनीकी काम कर रहा है. इसी कारण से 17 से 19 अगस्त तक ई-पैन की सुविधा अस्थायी रूप से बंद रहेगी. विभाग ने यूजर्स से अनुरोध किया है कि वे अपनी प्लानिंग इस सूचना के अनुसार बनाएं ताकि कोई परेशानी न हो.

ई-पैन क्यों है जरूरी?

आज के समय में पैन कार्ड कई सरकारी और निजी कामों के लिए जरूरी हो गया है, जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरना, बैंक खाता खोलना, म्यूचुअल फंड में निवेश करना आदि. ऐसे में जिन लोगों के पास अभी तक पैन नहीं है, उनके लिए यह तत्काल ई-पैन सेवा एक आसान और तेज़ विकल्प है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news