Tuesday, October 7, 2025

फसल खराब, त्योहारों में ग्रामीणों की स्थिति चिंताजनक; घरेलू सामान की मांग में कमी का खतरा

- Advertisement -

व्यापार: त्योहारों में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। सितंबर में ग्रामीण उपभोक्ताओं की धारणा के सूचकांक में 11.6 फीसदी की गिरावट आई है। इतनी बड़ी गिरावट पिछली बार मई, 2021 में आई थी। उस समय कोरोना के कारण ऐसा हुआ था। इससे त्योहारों में ग्रामीण लोग घरेलू सामानों की कम खरीदी कर सकते हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक, सितंबर, 2025 में सामान्य परिस्थितियां अधिक आशावादी थीं। पर बारिश ने सब पर पानी फेर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर वह महीना होता है जब दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर भारत से विदा हो जाता है। अक्तूबर के मध्य तक पूरी तरह से विदा हो जाता है। इस दौरान कम बारिश होती है। हालांकि, इस साल अगस्त अंत और सितंबर की शुरुआत में जिन इलाकों में फसलें पक चुकी थीं या कटाई के करीब थीं, वहां बारिश ने अच्छी पैदावार की संभावनाओं को कम कर दिया। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ऐसा हुआ।

इससे किसान परिवार संभावित फसल परिणामों को लेकर निराश हो गए। सितंबर में आई गिरावट के पीछे एक और कारण अगस्त में ग्रामीण क्षेत्रों में आई तेजी है। अगस्त में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। ऐसी अचानक वृद्धि अक्सर कमजोर आधार के कारण होती है या उसके बाद गिरावट आती है। सितंबर में आई गिरावट अत्यधिक बारिश के कारण किसान परिवारों की भावनाओं में आई कमी और अगस्त में आई तेजी के उलट होने को दर्शाती है। ज्यादातर परिवार अब वर्तमान आर्थिक स्थितियों और भविष्य के बारे में निराशावादी दृष्टिकोण रखते हैं। भारत में त्योहारी खरीदारी आमतौर पर विवेकाधीन वस्तुओं पर केंद्रित होती है।

उपभोक्ताओं में बढ़ता जा रहा है निराशावाद…
ज्यादातर आशावादी परिवार तटस्थ रुख अपना रहे हैं। अगस्त और सितंबर के बीच उन परिवारों का अनुपात 8 से 10 प्रतिशत बढ़ा, जो मानते थे कि एक साल और पांच साल बाद भी वित्तीय और कारोबारी हालात एक जैसे रहेंगे। ऐसी वृद्धि उन परिवारों में भी देखी गई, जो मानते थे कि एक साल बाद भी उनकी वित्तीय स्थितियां वैसी ही रहेंगी।

आय संबंधी धारणाएं भी बिगड़ीं
सितंबर में केवल 35.5 प्रतिशत परिवारों ने माना कि वे एक साल पहले की तुलना में आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में हैं। अगस्त में यह 44.9 प्रतिशत था। निराशावाद भी बढ़ा। सितंबर में ऐसे परिवारों की हिस्सेदारी 8.1 प्रतिशत से बढ़कर 12.5 प्रतिशत हो गई। त्योहारों में घरेलू सामान की खरीद के प्रति बिगड़ती भावनाओं और आय संबंधी धारणाओं का यह उतार-चढ़ाव अशुभ है।

अगस्त में खरीदी की उम्मीदों से  थे लबालब
टिकाऊ वस्तुएं खरीदने के लिए यह अच्छा समय मानने वाले ग्रामीण परिवारों का हिस्सा सितंबर में घटकर 28.4 फीसदी रहा। एक माह पहले 39.8 फीसदी था। इसके लिए बुरा समय मानने वाले परिवारों का हिस्सा अगस्त के 7.3 प्रतिशत से दोगुना होकर सितंबर में 14.7% हो गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news