Monday, January 26, 2026

Business news: गोल्ड कॉइन माइक्रो बेनिफिट फाउंडेशन ने असोमी माइक्रो का किया अधिग्रहण

एक ऐतिहासिक सौदे में गोल्ड कॉइन माइक्रो बेनिफिट फाउंडेशन ने पूर्व प्रमोटरों से असोमी माइक्रो फाइनेंस का अधिग्रहण किया है. सौदे के बाद गोल्ड कॉइन के वर्तमान प्रमोटर अतुल कुमार के पास अधिकांश शेयर होंगे और पूर्व प्रमोटरों के पास दस प्रतिशत शेयर होंगे. हलांकि डील कितने की हुई इसकी जानकारी अभी नहीं है. लेकिन ये बताया जा रहा है कि डील का आकार बाजार मूल्य के अनुसार होगा.

गोल्ड कॉइन का कारोबार माइक्रो फाइनेंस पर केंद्रित रहेगा

कंपनी की कहना है कि इस डील के बाद ये साफ हो गई है कि गोल्ड कॉइन अपने कारोबार को माइक्रो फाइनेंस पर केंद्रित रखना चाहता है और उसके लिए प्रतिबद्धता है.

बैजू ट्रेडिंग खुदरा कारोबार करना जारी रखेगी

वहीं, दूसरी कंपनी बैजू ट्रेडिंग खुदरा कारोबार करना जारी रखेगी और नए उत्पाद के रूप में पुरानी कार ऋण और वाणिज्यिक ऋण को जोड़ेगी.

ये भी पढ़ें-Reliance: टाटा-अंबानी साथ मिलकर मचाएंगे धमाल, वॉल्ट डिज्नी डील में आया यह बड़ा अपडेट

Latest news

Related news