Thursday, February 6, 2025

Bungalows allotment : तेजस्वी यादव के बंगले में रहेंगे सम्राट चौधरी तो तेजप्रताप को रहना होगा मां राबड़ी देवी के साथ

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), बिहार में एनडीए सरकार को बने 3 महीने हो गए. पहले मंत्रिमंडल विस्तार का इंतज़ार हुआ और अब फाइनली बंगलों का आवंटन Bungalow allotment भी हो गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री जो अब नेता विपक्ष है, उन्हें नेता विपक्ष का बंगला आवंटित किया गया है. जबकि तेजस्वी के बंगले पांच देशरथ मार्ग पर अब मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहेंगे.

Bungalow allotment :तेजप्रताप को नहीं मिला कोई बंगला

वहीं तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप अब अपनी मां के साथ ही रहेंगे. उन्हें इस बार कोई भी बंगाला आवंटित नहीं किया गया है. भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों के बीच आवास का आवंटन किया है. जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के दोनों बेटों के पता बदल गया है. तेजस्वी यादव अब एक पोलो रोड के बंगले में रहेंगे.

पटना में मिला किसे मिला कौन सा बंगला ?

तो नए सरकार के नए मंत्रियों को आखिरकार बंगले मिल गए है. अप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जहां तेजस्वी यादव का बंगला मिला है तो दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को 3 स्टैंड रोड का बंगला मिला है. ये बंगला फिलहाल तेज प्रताप यादव के पास है.
इसके अलावा नीतीश कैबिनेट के मंत्री रेणु देवी को 4 स्टैंड रोड वाला बंगला आवंटित हुआ है तो मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीर चंद्र पटेल पथ का बंगला, मंत्री नीरज कुमार सिंह को बंगला नंबर 112 नेहरू पथ आवंटित हुआ है तो मंत्री हरि सहनी को डूप्लेक्स बंगला 20 सेट, गर्दनीबाग मिला है. वही मंत्री सुरेंद्र मेहता को डूप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग, 6 पोलो रोड मंत्री जनक राम को मिला है, तो गर्दानीबाग का 20 सेट डूप्लेक्स बंगला मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को मिला है.
इसी तरह 20 सेट डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, तो मंत्री संतोष कुमार सिंह के 41 हार्डिंग रोड बंगला आवंटित हुआ है.

ये भी पढ़े:- Lalu Family at Sonpur Baba Hariharnath Temple: आज मांगा जीत का आशीर्वाद, कल से…

3 सर्कुलर रोड पर अब मंत्री प्रेम कुमार रहेंगे. तो 4 टेलर रोड पर मंत्री मंगल पांडे. नीतीश के मंत्री नितिन नवीन को 3 टेलर रोड और 9 मैग्लस रोड मंत्री नीतीश मिश्र को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Lalu Family at Sonpur Baba Hariharnath Temple: आज मांगा जीत का आशीर्वाद, कल से करेंगी सारण में शुरु चुनाव प्रचार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news