Budget session: शुक्रवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने घोषणा की कि सभी विपक्षी नेताओं ने संसद के बजट सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आयोजित पारंपरिक चाय का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
टैगोर ने एक्स पर कहा, “लोकसभा में एक बार फिर सभी विपक्षी नेताओं ने माननीय अध्यक्ष की चाय का बहिष्कार किया. आशा है कि सत्र में तटस्थता वापस आएगी.”
Budget session के अंतिम दिन विपक्ष ने किया मकर द्वार पर प्रदर्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर 27 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने के बाद कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके आदि सहित विपक्षी सांसदों ने केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने संसद परिसर में मकर द्वार के पास विरोध प्रदर्शन किया.
संसद का बजट सत्र, जो 31 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था, आज आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया और आज दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
‘बजट सत्र में राज्यसभा की उत्पादकता 119 प्रतिशत रही’: वी-पी धनखड़
वहीं, राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन के 267वें सत्र में अपने समापन भाषण के दौरान सदन के सदस्यों के प्रति उनकी “सक्रिय भागीदारी और बहुमूल्य योगदान” के लिए आभार व्यक्त किया.
धनखड़ ने कहा कि सत्र के दौरान सदन ने 159 घंटे काम किया, जिससे इसकी उत्पादकता 119 प्रतिशत हो गई. धनखड़ ने कहा कि सदन की अब तक की सबसे लंबी बैठक गुरुवार, 3 अप्रैल को हुई, जो 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू हुई और 4 अप्रैल को सुबह 4:02 बजे तक चली. उन्होंने आगे कहा कि ऊपरी सदन में रिकॉर्ड 49 निजी सदस्यों के विधेयक भी पेश किए गए.
बजट सत्र में लोक सभा की 26 बैठकें हुई-ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 31 जनवरी को सत्र शुरू होने से लेकर अब तक संसद के निचले सदन में 26 बैठकें हुई हैं.
एएनआई ने बिरला के हवाले से कहा, “हम 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र के अंत में हैं. यह सत्र 31 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था. इस सत्र में हमारी 26 बैठकें हुईं और कुल संख्या लगभग 118 प्रतिशत रही.”
सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पेश किये गये तथा वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक सहित 16 विधेयक पारित किये गये.
ये भी पढ़ें-Trump tariff: अमेरिका ने भारत पर जवाबी टैरिफ को घटाकर 26% किया