Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत से पहले अपने मीडिया से अपने पारंपरिक संबोधन में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 वर्षों में पहली बार संसद सत्र से पहले विदेश से कोई परेशानी पैदा करने का प्रयास नहीं हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा, “संभवत: 2014 के बाद यह संसद का पहला सत्र है जिसमें एक दिन पहले किसी विदेशी देश में आग लगाने की कोशिश की गई है.”
’10 साल में पहली बार कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं’-पीएम
पीएम मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ (विदेशी हस्तक्षेप) नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की। मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते…”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ (विदेशी हस्तक्षेप) नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की। मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और… pic.twitter.com/An4gUnehYa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025
Budget Session 2025: भारत “मिशन मोड” में आगे बढ़ रहा है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत “मिशन मोड” में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “रिफॉर्म, परफ़ॉर्म और ट्रांस्फॉर्म. जब विकास की तेज गति हासिल करनी होती है, तो सबसे ज्यादा जोर रिफॉर्म पर होता है. राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर परफ़ॉर्म करना होता है और लोगों की भागीदारी से हम ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तीसरे कार्यकाल में हम मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में चाहे वह भौगोलिक रूप से हो, सामाजिक रूप से हो या आर्थिक भिन्न-भिन्न संदर्भ में हो, हम सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं.”
यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा-पीएम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे गणतंत्र ने 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है…इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार ये जिम्मेदारी दी है और ये इस तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, विकसित भारत का जो संकल्प इस देश ने लिया है उस दिशा में यह बजट सत्र, यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा. 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयासों से इस संकल्प को पूरा करेंगे.”
मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं-पीएम मोदी
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां लक्ष्मी को याद किया, उन्होंने कहा, “आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं. सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं… मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं… मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे.”
ये भी पढ़ें-Budget Session 2025: ‘इंडिया एआई मिशन’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हमारे योगदान को आगे बढ़ाएगा’-राष्ट्रपति