Tuesday, March 11, 2025

Budget 2024 : नये संसद भवन में मोदी सरकार का पहला और दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज ,वित्तमंत्री से हैं लोगों की उम्मीदें

नई दिल्ली : Budget 2024  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज बतौर वित्तमंत्री छठी बार औऱ मोदी सरकार का दसवां बजट पेश करने जा रही हैं.वित्तमंत्री सीतारमण वर्ष 2024-2025 के लिए आज बजट पेश करेंगी. चुनावी साल होने के कारण परंपरा के मुताबिक सरकार इस समय केवल अंतरिम बजट पेश करेगी, जिसमें नई सरकार बनने तक के लिए सरकार के खर्चों के ब्योरे और एलोकेशन होंगे. देश का पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद जून जुलाई में पेश किया जायेगा.

Budget 2024 निर्मला सीतारमण बनाने जा रही हैं रिकार्ड

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारामण देश के उन वित्तमंत्रियों में शामिल हो जायेंगी, जिन्होने लगातार पांच साल तक पूर्ण बजट पेश किया और एक अंतरिम बजट भी पेश किया है. निर्मला सीतारमण से पहले ये रिकार्ड मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है.

संसद भवन पहुंचने से पहले वित्तमंत्री का क्या रहेगा शिड्यूल

सुबह 8.15 पर टीम के साथ फोटो सेशन : वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण सुबह 8.15 बजे  बजट तैयार करने वाली टीम के साथ मुलाकात करेंगी और उनके साथ फोटो सेशन होगा. आपको बता दें ये फोटो सेशन खास होता है.वित्त मत्रालय की ये वो टीम है जिसने मिलकर बजट को अंतिम रुप दिया है. हर साल वित्त मत्राल. के चुनिदा अधिकारी हलुआ सेरेनी के साथ वित्त मंत्रालय में प्रवेश करते है तो बजट की कॉपी पूरी सील होने के बाद ही वित्त मंत्रालय से बाहर निकलते हैं. ये परंपरा रही है कि बजट की क़ॉपी छप जाने तक सभी अधिकारी एक तरह से वित्तमंत्रालय में कैद रहते हैं. बजट कॉपी छप जाने के बाद ही इन्हें बाहर जाने दिया जाता है.अब पिछले साल से पेपर लेस बजट होने के कारण बजट की कापी नहीं छपती हैं.

सुबह 8.45 पर राष्ट्रपति से मुलाकात :  बजट तैयार करने वाली टीम के साथ फोटो सेशन के बाद सुबह 8.45 मिनट पर वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति लेंगी.

सुबह 9.15 मिनट : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु से मुलाकात औऱ अंतरिम बजट 2024 पर राष्ट्रपति की मंजूरी लेने के बाद वित्त मंत्री  संसद भवन पहुंचेंगी .

सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक : हर साल की तरह बजट पेश करने से पहले संसद भवन में ही कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें अंतरिम बजट को पेश करने के लिए मंजूरी दी जायेगी.

सुबह 11 बजे :  सुबह 11 बजे लोकसभा में संसद के बजट सत्र के दूसरे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण का बजट भाषण शुरु हो जायेगा.

चुनावी साल में बजट से क्या है उम्मीद ?   

एक फरवरी यानी आज जो बजट पेश होने जा रहा है, वो चुनाव घोषित होने से ठीक पहले का बजट है.. यही कारण है कि देश का हर वर्ग सरकार से किसी ना किसी तरह से राहत की उम्मीद लगाये बैठा है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बजट के जरिये लोकलुभावन वादे कर चुनाव के लिए दिशा तय करेगी.

2019 की तरह का हो सकता है 2024 का बजट ?

अंतरिम बजट ही सही, लेकिन ये एक मौका होता है जब सरकार देश की जनता को लोकलुभावन वादे के जरिये अपनी ओर खींचने का प्रयास करती है. इस सिलसिले में पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र कहते है कि संभव है कि इस चुनाव में भी 2019 की तरह सरकार की तरफ से कुछ लोकलुभावन वायदे दिखाई दें.

आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर हारुन राशिद खान

बजट के बारे मे बात करते हुए आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर हारुन राशिद खान कहते हैं कि चूंकि यह चुनाव से मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है, इसलिए सभी हितधारकों की कुछ उम्मीदें होंगी. मेरे विचार में, विकास और राजकोषीय समेकन इस बजट का एक प्रमुख हिस्सा होगा.

वहीं एक्सपर्ट सुभाष चंद्र शर्मा का कहना है कि ‘सरकार ने 2019 में आम चुनाव से पहले पेश अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों-को लक्षित किया था. कुल मिलाकर ये लगभग 75 करोड़ मतदाता हैं. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बार भी इन मतदाताओं का खास ध्यान रखेगी.’

ये भी पढ़ें :- Hemant Soren Arrest : झारखंड में चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, हेमंत सोरेन की जगह बनेंगे सीएम

2019 के बजट मे किस बात पर था खास फोकस 

 पिछले चुनाव 2019 में जब मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल को भरपूर सफलताओं के साथ पूरा करने बाद लड़ने जा रही थी.  तब भी 2019 में अंतरिम बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने मिडिल क्लास के लिए 5 लाख रुपये तक की  आय को आयकर से छूट दी थी. पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 12 करोड़ किसानों के लिए  6,000 रुपया प्रतिवर्ष देन का ऐलान किया था. असंगठित क्षेत्र से जुड़े 50 करोड़ श्रमिकों को रिटायरमेंट पेंशन सरकारी योगदान का भी प्रस्ताव दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news