Friday, November 22, 2024

Mayawati: मायावती का एलान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं, ईवीएम पर भी साधा निशाना

रविवार को बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने अपना 67वें जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मायावती (Mayawati) ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस भी की और गठबंधन पर अपना रुख साफ कर दिया.

गठबंधन नहीं करेगी बीएसपी

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एलान किया कि उनकी पार्टी न 2023 में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में और न ही 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन में शामिल नहीं होगी. मायावती (Mayawati) ने इसी कड़ी में ईवीएम पर भी निशाना साधा. मायावति ने कहा कि, अगर बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं तो नतीजे अलग होंगे. उन्होंने दावा किया कि, “जब भी मतपत्रों से चुनाव हुए हैं, बीएसपी की ताकत बढ़ी है लेकिन ईवीएम आने के बाद नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं. कई देशों में ईवीएम को पहले ही खारिज कर दिया गया है.”

निवेश के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही योगी सरकार-मायावती

मायावती (Mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार और बीजेपी पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा कि योगी सरकार निवेश लाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है.
उन्होंने कहा, “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बीजेपी सरकार की विफलताओं को ढंकने की एक चाल है. उत्तराखंड में बीजेपी कानून के नाम पर लोगों को विस्थापित कर रही है.”

ये भी पढ़ें- Nepal Plain Crash: नेपाल विमान हादसे में सभी 68 यात्री और 4 क्रू को मृत माना गया, सोमवार को नेपाल में राष्ट्रीय शोक घोषित

मायावती (Mayawati) ने बीजेपी को ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी घेरा, मायावती ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नक्शे कदम पर चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news