Thursday, February 6, 2025

Brij Bhushan Saran Singh: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा- प्रदर्शन के पीछे कुछ उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस के बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज करने के फैसले के बाद शनिवार को बृजभूषण सिंह अपनी सफाई पेश करने मैदान में उतरे. सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गोंडा में WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह ने कहा “अभी मेरे पास FIR की कॉपी नहीं आई है. जब मेरे पास FIR की कॉपी आ जाएंगी, मैं तब बात करूंगा.”


मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है- बृजभूषण शरण सिंह

इसके बाद बाकायदा मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है. इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है. जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं.”

इस्तीफा दिया तो इसका मतलब होगा की आरोपों स्वीकार किये

साथ ही बृजभूषण सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की मांग बदलती रहती है. उन्होंने कहा कि, “इसमें(जांच में) फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है. इन लोगों की मांग लगातार बदलती है। जनवरी में इस्तीफा देने की इनकी मांग थी. मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है, इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं.”

खिलाड़ियों को जांच रिपोर्ट की पूरी जानकारी थी- बृजभूषण शरण सिंह

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि, “जांच समीति की रिपोर्ट इनके पास लगातार पहुंच रही थी. इनको जब लगा कि जांच समीति में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है तो इन्होंने समीति के रिपोर्ट को सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया और एक नए मामले के साथ सुप्रीम कोर्ट चले गए.”

मेरे खिलाफ एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों?- बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह ने पूछा की हरियाणा के बाकी खिलाड़ी इनके साथ क्यों नहीं हैं, “मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है?.”

कुछ उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ है- बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने कहा, “मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है. आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है.”

ये भी पढ़ें- #WrestlersProtest:जंतर मंतर पर खिलाडियों के साथ बदसलूकी,बिजली पानी बंद गया,खाना पीना तक रोका गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news