Wednesday, January 28, 2026

पीएम मोदी और पुतिन के बीच बैठक खत्म.भारत रुस के बीच सात समझौतों पर हुए हस्ताक्षर,दोनों नेताओं ने जारी किया संयुक्त बयान

Modi-Putin Meeting Concludes:रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी क बैठक के बाद कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिसमें दोनों देशों ने बीच कामगारों के प्रवासन, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, शिप बिल्डिंग, केमिकल्स और उर्वरकों सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समझौतों पर सहमति बनी. जानकार मान रहे हैं कि इन समझौते से दोनों देशों के बीच का सहयोग और मजबूत होगा और अलग अलग क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा.

बैठक बाद दोनों विश्व नेताओं के बीच समझौतों के आदन प्रदान हुआ. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी में दोनो तरफ से अधिकारियों के बीच समझौतों को आदान प्रदान हुआ.

आपने भारत रुस संबंधो को उंचाई दी- पीएम मोदी

बैठक से निकलने के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त बयान जारी किया.  पीएम मोदी ने कहा कि  ” भारत और रुस के बीच 23 वे शिखऱ के लिए भारत आये  राष्ट्रपति पुतिन की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक मील के पत्थर के दौर से गुजर रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने ठीक 25 वर्ष पहले हमारी रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी थी. 15 वर्ष पहले 2010 में हमारे साझेदारी को विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक का दर्जा मिला. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले ढाई दशक से उन्होंने अपने नेतृत्व से इन संबंधों को निरंतर सींचा है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने आपसी संबंधों को नई ऊंचाई दी है. भारत के प्रति इस गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त करता हूं.’

कठिन माहौल में भी भारत-रूस दोस्ती ध्रुव तारे की तरह

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  पिछले आठ दशकों में पूरी दुनिया के देशों संबंधों में उतार चढ़ाव आए हैं. यहां तक कि मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से भी गुजरना पड़ा है इसके बावजूद  भारत-रूस दोस्ती एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. परस्पर सम्मान और गहरे विश्वास पर टिके ये संबंध समय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशो केबीच हुए समझौतो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ” अब हम भारत के नाविक की ध्रुवीय जल में ट्रेनिंग के लिए सहयोग करेंगे. यह आर्कटिक में हमारे सहयोग को नई ताकत तो देगा ही, साथ ही इससे भारत के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. उसी प्रकार से जहाज निर्माण में हमारा गहरा सहयोग मेक इन इंडिया को सशक्त बनाने का सामर्थ्य रखता है. यह हमारे विन-विन सहयोग का एक और उत्तम उदाहरण है, जिससे नौकरियां, कौशल और क्षेत्रीय संपर्क सभी को बल मिलेगा। ऊर्जा सुरक्षा भारत–रूस साझेदारी का मजबूत और महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है. असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा दशकों पुराना सहयोग, स्वच्छ ताक़त की हमारी साझा प्राथमिकताओं को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण रहा है. हम इस विन-विन सहयोग को जारी रखेंगे. महत्वपूर्ण खनिज में हमारा सहयोग पूरे विश्व में सुरक्षित और dविविध आपूर्ति श्रृंखलाएँ सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे स्वच्छ ऊर्जा, उच्च तकनीक विनिर्माण और नए युग के उद्योग में हमारी साझेदारी को ठोस समर्थन मिलेगा.”

भारत की हर तरह से करेंगे मदद – पुतिन, राष्ट्रपति रुस 

वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त बयान में कई नई जानकारियां मीडिया को दी. सबसे पहले तो उन्होने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को उनके भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा फिर उन्होने कहा कि  BRICS के फाउंडर देशों के तौर पर, रूस और भारत ने संगठन की अथॉरिटी बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी करते रहेंगे. जैसा कि आप जानते हैं, अगले साल भारत BRICS की चेयरमैनशिप संभालेगा.  हम अपने भारतीय दोस्तों को सभी ज़रूरी मदद देंगे.”

रक्षा क्षेत्र में करते रहैंगे सहयोग – पुतिन

राष्ट्रपति  पुतिन ने अपने बयान में कहा रुस पिछले आधे दशक से भारतीय सेना को हथियार देता रहा है और एयर डिफेंस फोर्सेस, एविएशन और नेवी  को आधुनिक बनाने में मदद करता रहा है.  कुल मिलाकर, हम अभी हुई बातचीत के नतीजों से बहुत खुश हैं…मुझे पूरा भरोसा है कि यह दौरा और जो समझौते हुए हैं, वे हमारे देशों और लोगों, भारत और रूस के लोगों के फायदे के लिए रूस-भारत की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और गहरा करने में मदद करेंगे.”

 बिना किसी रुकावट करते रहैंगे कच्चे तेल की आपूर्ति    – पुतिन 

पुतिन ने कहा कि हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बिना किसी रुकावट के फ्यूल की शिपमेंट जारी रखने के लिए तैयार हैं…” हमारा देश धीरे-धीरे पेमेंट सेटलमेंट के लिए नेशनल करेंसी का इस्तेमाल करने की तरफ बढ़ रहे हैं. कमर्शियल पेमेंट्स में यह शेयर पहले ही 96 परसेंट हो गया है.”

Latest news

Related news