Friday, October 10, 2025

YouTuber Elvish Yadav पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

- Advertisement -

गुरुग्राम: यूट्यूबर और BIGG BOSS OTT SEASON 2 के विनर  YouTuber Elvish Yadav एक बार फिर से विवादों के घेरे में हैं. इस बार उनके उपर एक यूट्यूबर के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है. एल्विश यदाव के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.एल्विश यादव एक सोशल मीडिया पोस्ट में शख्स के साथ मारपीट करता नजर आया था, जो अब वायरल है. वीडियो में वो कथित तौर पर एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर एल्विश यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

YouTuber Elvish Yadav यूट्यूबर मैक्सटर्न ने कराया है मामला दर्ज

एल्विश यादव पर एक यूट्यूबर मैक्सटर्न ने अपने साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. मैक्सटर्न से सोशल मीडिया पर ही वीडियो साझा किया था जिसमें उसने बाताया था कि एल्विश ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. यही है वो वायरल वीडियो जिसके आधार पर  एल्विश यादव पर केस दर्ज हुआ है . वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एल्विश सीधा कमरे में घुसता है, वहां पहले से बैठा शख्श उससे पूछता है कि वो कैसा है, इस पर एल्विश कहता है कि वो यहां हाथ मिलाने नहीं सीधा मारने आया है और उसके साथ आये कई शख्स व्यक्ति को पीटने लगते हैं. एल्विश उस शख्स को माफी मांगने बोलता है लेकिन उस शख्स ने मांफी नहीं मांगी.

मैक्सटर्न ने मुनव्वर और एल्विश के गले लगने का फोटो किया था वायरल

दरसअल कुछ समय पहले ही मुंबई में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में कुछ एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के बीच मैच हुआ था, जिसमें एल्विश यादव भी खेल रहा था. गेम के दौरान  एल्विश कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा था. इस वीडियो को सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न नाम के यूट्वूबर ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया था.इसी तस्वीर से एल्विश भड़का हुा था और इसे लेकर एल्विश का सागर से विवाद भी हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में गुरुवार को दोनो ने मिलने का तय किया था और एल्विश अपने लोगों के साथ  सागर ठाकुर के घर पहुंच गया और फिर जो हुआ वो सब के सामने है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news