लखनऊ :मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेबरिया गांव में प्रेमिका पर शादी का दबाब बना रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बाताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी तय होने की भनक लगने पर बीते गुरूवार को युवक ने उसके घर जाकर खूब बवाल किया जिसके चलते नाराज परिजनों ने युवक को घर से घसीटकर सरेराह बेरहमी से पीटा. पिटाई के बाद युवक की मौत हो गई. अब युवक के परिजन आरोपियों पर कार्यवाही की मांग पर अड़े है
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाकर मृतक युवक के शव को कब्जे ले लिया है और मुकदमा दर्ज कर परिवार वालों को कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया.
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल का कहना है की मृतक युवक रामकरण के साथ उसके ही पड़ोसियों द्वारा मार पीट की गई थी जिस कारण युवक की आज शाम 8 बजे मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पड़ोस के चार लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.