मंगलवार को पूर्णिया में कांग्रेस की रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार पर अपनी चुप्पी तोड़ी. राहुल ने वहीं चुटकुला सुनाया जो 2 दिन पहले जयराम रमेश ने ट्वीट किया था. राहुल ने कहा आपके मुख्यमंत्री थोड़े से दबाव में पाला बदल देते हैं.
राहुल ने सुनाया नीतीश पर चुटकुला
पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक चुटकुला सुनाया है. नीतीश कुमार को लेकर सुनाया ये चुटकुला आपने सुना क्या. बाद में इस चुटकुले का वीडियो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया. कांग्रेस ने इसका कैप्शन लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में ये चुटकुला वायरल है. आपने सुना क्या”
बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में ये चुटकुला वायरल है.
आपने सुना क्या❓ pic.twitter.com/Uwq1igh280
— Congress (@INCIndia) January 30, 2024
लालू नहीं पहुंचे पूर्णिया
कांग्रेस की इस रैली में गठबंधन सहयोगियों को भी न्यौता दिया गया था. लेकिन सोमवार को ईडी जांच का सामना करने के बाद न लालू यादव और मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव दोनों ही इस रैली में नहीं पहुंचे. हलांकि उनके प्रतिनिधी यहां थे. मंच पर राहुल गांधी के साथ सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेताओं ने शिरकत की.

ठेठ बिहारी अंदाज में गमछा बांध नज़र आए राहुल
रैली से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के पूर्णिया में किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “किसानों को हर तरफ से घेरा जा रहा है. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपसे जमीन छीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को उपहार के रूप में दे दी जाती है. दूसरी तरफ, जब खाद और बीज की बात आती है तो आप पर दबाव डाला जाता है.” और आपका पैसा छीन लिया जाता है.
कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस संवाद की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वो गमछा बांधे ठेठ बिहारी अंदाज़ में नज़र आ रहे है.
आज जननायक @RahulGandhi जी ने बिहार के पूर्णिया में किसान साथियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, लेकिन पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने उनके साथ सिर्फ अन्याय और अत्याचार किया है।
देश के अन्नदाताओं को न्याय दिलाना ही हमारा लक्ष्य है, हम अपने लक्ष्य को… pic.twitter.com/lRHvao5xco
— Congress (@INCIndia) January 30, 2024
ये भी पढ़ें-