मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए दावा किया कि दंगाई अब चूहों की तरह डर रहे हैं और उनमें बाहर निकलने का साहस नहीं है.
योगी आदित्यनाथ ने बरेली में कहा, “अब सभी दंगाई चूहों की तरह तड़प रहे हैं, लेकिन उनमें बाहर आने की हिम्मत नहीं है. वे जानते हैं कि अगर वे दंगों में शामिल हुए, तो इसके (उनके लिए) भयानक परिणाम होंगे.”
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav के एक हालिया बयान को लेकर भी पार्टी पर हमला बोला और दावा किया कि पार्टी के कसाईयों से संबंध हैं और उनके शासन के दौरान गायों का वध किया गया.
उनके सभी कसाई दोस्त नरक में चले गए-योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा, “इसलिए उनके मुखिया (अखिलेश यादव) को गाय के गोबर में दुर्गंध आती है.”
यादव की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने बरेली के कार्यक्रम में कहा, “समाजवादी पार्टी ने हमें बेसहारा गाय दी. उन्होंने गायों को लावारिस छोड़ दिया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख कहते हैं कि गाय के गोबर से बदबू आती है. यह उनकी सच्चाई है क्योंकि वे गायों को कसाईयों को सौंप देते थे.” समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग गायों का वध करते थे और उनके “गौ तस्करों और कसाईयों के साथ घनिष्ठ संबंध” थे.
पीटीआई ने आदित्यनाथ के हवाले से कहा, “जब हमने कसाइयों को ‘जहन्नुम’ (नरक) के रास्ते पर भेज दिया, तो उन्होंने शिकायत करना शुरू कर दिया. उनकी समस्या यह है कि उनके सभी कसाई दोस्त नरक में चले गए.” “वे गौ माता की सेवा के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें गाय के गोबर में दुर्गंध मिलेगी. उन्हें अपने कर्मों की दुर्गंध नहीं दिखती. उन्हें गौ माता की सेवा में दुर्गंध दिखती है और इसीलिए उनकी पार्टी के अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने यह बयान दिया.”
क्या कहा Akhilesh Yadav ने?
27 मार्च को अखिलेश यादव ने भी कहा था कि कन्नौज ने हमेशा भाईचारे की खुशबू फैलाई है, लेकिन भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है. सपा प्रमुख ने कहा, “मैं कन्नौज की जनता से आग्रह करता हूं कि भाजपा की इस बदबू को पूरी तरह से खत्म कर दें. यह कुछ हद तक कम हुई है, लेकिन अगली बार इसे पूरी तरह से खत्म कर दें, ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके.”
उन्होंने कहा, “उन्हें (भाजपा को) दुर्गंध पसंद है, इसीलिए वे गौशाला बना रहे हैं. हमें सुगंध पसंद है, इसीलिए हम परफ्यूम पार्क बना रहे हैं.”
ये भी पढ़ें-GST कलेक्शन में ऐतिहासिक उछाल, मार्च में ₹1.96 लाख करोड़ तक पहुंचा कुल संग्रह