मऊ : एक बार फिर योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी पर अपना शिकंजा कस दिया. पुलिस ने आज मुख्तार अंसारी के बेटों की लगभग साढ़े सात करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया. यह अचल संपत्ति मऊ के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उनके छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम दर्ज थी.
मुख्तार अंसारी ने पहले यह प्रॉपर्टी अपनी मां के नाम से खरीदी थी. बाद में उनकी मृत्यु के बाद वसीयतनामे के अनुसार यह प्रॉपर्टी अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम दर्ज हुई थी.मुख्तार अंसारी द्वारा अपराध से अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन से बनाई गई इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है.
कुर्की की कार्रवाई के समय बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे. ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के बारे में लोगों को जानकारी दी गई. यह संपत्ति मऊ सदर तहसील क्षेत्र के जहांगीराबाद में स्थित है.