Friday, January 16, 2026

Yogi Cabinet Expansion : ओम प्रकाश राजभर (SBSP), अनिल कुमार (RLD), BJP के दारा सिंह चौहान और सुनील सिंह ने ली मंत्रीपद की शपथ

लखनऊ : मंगलवार शाम लंबे इंतेज़ार के बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार Yogi Cabinet Expansion हो ही गया. राज्यपाल अनंदी बेन पटेल ने एक  SBSP, एक आरएलडी और दो बीजेपी के विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके विस्तार के साथ योगी मंत्रीमंडल में मंत्री की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

SBSP प्रमुख ओपी राजभर का मंत्री बनने का सपना हुआ पूरा

लंबे समय से उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतज़ार कर रहे SBSP प्रमुख ओपी राजभर का सपना आखिर पूरा हो गया. ओपी राजभर ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा, “गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं… सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे…”

यूपी सरकार में शामिल हुई आरएलडी

वहीं इंडिया का साथ छोड़ एनडीए में आए जयंत चौधरी की पार्टी को भी मंत्रिमंडल विस्तार में एक मंत्रीपद मिला है. उनकी पार्टी के विधायक अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद RLD विधायक अनिल कुमार ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत खुशी का पल है. मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं… लोकसभा चुनाव में सब मजबूती से लड़ेंगे.”

घोसी में हार के बाद भा पहले एमएलसी और अब मंत्री बने दारा सिंह चौहान

फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य दारा सिंह चौहान ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली है. दारा सिंह चौहान पिछड़े समाज में मजबूत पकड़ रखते है साथ ही उनका मऊ और आजमगढ़ में अच्छा प्रभाव है. 2022 में बीजेपी का साथ छोड़ सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान 2023 में बीजेपी में लौट आए थे. हलांकि इसके बाद 2023 में वह घोसी सीट से उपचुनाव हार गए. लेकिन पार्टी ने पहले उन्हें 2024 जनवरी में विधान परिषद भेजा और अब उन्हें मंत्री पद से नवाज़ा है.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा, “आज जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा… मैं इस क्षण के लिए पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं.”

सीएम योगी की पसंद हैं सुनील कुमार सिंह

मंगलवार को मंत्रीपद की शपथ लेने वाले बीजेपी विधायक सुनील कुमार सिंह सीएम योगी की पसंद बताए जाते हैं. वह साहिबाबाद सीट से तीसरी बार के विधायक है. सुनील कुमार सिंह के कैबिनेट में शामिल किए जाने के पीछे उनका सीएम की पसंद होने के साथ-साथ बड़े ब्राह्मण में गिना जाना भी शामिल है. सीएम योगी पर लगातार ब्राह्मण विरोधी होने के आरोप लगते रहे है. यूपी में करीब 10 – 12 % ब्राह्मण आबादी है. योगी पर इनकी अनदेखी का आरोप लगता रहता है. ब्राह्मण वोटों का यूपी की 10 से ज्यादा सीटों पर सीधा असर बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: सीएम ने भरा विधान परिषद के लिए पर्चा, 2005 से हैं नीतीश…

 

Latest news

Related news