Bihar Election के रफ्तार पकड़ने के साथ ही नेताओं के बोल भी आक्रामक और तंज से भरते जा रहे हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने गठबंधन के प्रचार के लिए “तीन बंदरों” को बुलाया है.
कौन है इंडिया गठबंधन के पप्पू, टप्पू और अप्पू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता और यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह तीन बंदर “बुरा न बोलें, बुरा न सुनें, बुरा न देखें” हैं, उसी तरह ये नेता भी बिहार में हुए विकास की सच्चाई के प्रति अंधे, बहरे और गूंगे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने बिहार के केवटी में एक जनसभा के दौरान कहा, “जैसे गांधीजी के तीन बंदर थे, वैसे ही आज इंडिया गठबंधन पप्पू, टप्पू और अप्पू (राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव) के नाम पर तीन बंदरों को ले आया है. पप्पू न सच बोल सकता है, न कुछ अच्छा कह सकता है. टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता.”
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, “You must have heard of Gandhi’s three monkeys… Today, the INDI alliance has three monkeys of their own: Pappu, Tappu, and Appu. Pappu can’t tell the truth… Tappu can’t see what’s right. Appu can’t hear the truth…… pic.twitter.com/PyS8Nyqgad
— ANI (@ANI) November 3, 2025
महागठबंधन पर राज्य के माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप
महागठबंधन पर राज्य के माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए, आदित्यनाथ ने कहा, “ये लोग एनडीए के लोगों द्वारा किए गए विकास को नहीं देख सकते. ये तीनों लोग पारिवारिक माफियाओं से गले मिलते हैं और राज्य की सुरक्षा को भंग करते हैं.”
विपक्ष पर जाति के आधार पर लोगों को बाँटने का आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा, “बंदूकों और पिस्तौलों से उन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया. ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बाँटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था से छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमज़ोर करते हैं.”
योगी ने इंडिया गठबंधन को बताया “हिंदू-द्रोही” और माँ जानकी के विरोधी
अपना हमला जारी रखते हुए, यूपी के सीएम ने कहा कि मौजूदा विपक्षी गठबंधन “हिंदू-द्रोही” और माँ जानकी के विरोधी हैं.
उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस और राजद, और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रूप में उनका सहयोगी, घोर हिंदू-द्रोही, राम-द्रोही और माँ जानकी के विरोधी हैं. हम उन सभी के खिलाफ हैं जो भगवान राम और माँ जानकी के विरोधी हैं.”
केवटी विधानसभा में है चतुष्कोणीय मुकाबला
बात अगर केवटी विधानसभा क्षेत्र की करें तो ये बीजेपी की सीट रही है और इस बार यहाँ चतुष्कोणीय मुकाबला होने वाला है. बीजेपी के मुरारी मोहन झा अपनी सीट बचाने के लिए मैदान में हैं, वहीं राजद के फ़राज़ फ़ातमी, जन सुराज के बिल्टू सहनी और एआईएमआईएम के मोहम्मद अनीसुर रहमान इस विधायक को हराने की कोशिश में हैं. झा से पहले, राजद के फ़ातमी इस सीट का प्रतिनिधित्व करते थे, जिससे चुनावी मुकाबला कांटे का हो गया है क्योंकि दो जाने-पहचाने चेहरे केवटी के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापसी करना चाहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे.

