Friday, November 21, 2025

बिहार में योगी आदित्यनाथ की पहली सभा,राजद पर साधा सीधा निशाना,कहा अपराधियों के खिलाफ यूपी की तरह होगी कार्रवाई

- Advertisement -

Yogi Adityanath Bihar : बिहार में बीजेपी के धुंआधार प्रचार अभियान की शुरुआत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से हुई है. योगी आदित्यनाथ ने दानापुर में हुई अपनी पहली सभा में जोरदार भाषण दिया. उन्होने सबसे पहले लोगों को बिहार के 1990 से 2005 तक के कार्यकाल में जंगलराज की याद दिलाई .

सीएम योगी ने कहा कि “ “1990 से 2005 तक बिहार के जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता है. आपने देखा होगा कि वो कौन लोग थे जिन्होंने बिहार की आध्यात्मिक ज्ञानभूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर, हमारे नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां विकास के नाम पर किस प्रकार की अराजकता फैलाई गई थी यह किसी से छिपा नहीं है”  योगी आदित्यनाथ कहा कि “पिछले 20 वर्ष में बिहार को जंगलराज और परिवारवाद के कलंक से मुक्त करने का काम NDA की सरकार प्रभावी ढंग से किया है. आज बिहार की  डबल इंजन की सरकार इस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी रुप से आगे बढ़ाने के लिए लोगों से आह्वान करने आई है.”

“वोट चोरी’ आरोप पर सीएम योगी ने दिया तर्क

दानापुर में जनसभा के संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “ बिहार में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है ‘विकास बनाम गुर्गे’ की बहस… यहां पर राजद और कांग्रेस ने गुर्गे को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है…

क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए?

क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट देनी चाहिए?

राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं… हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है… NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए…”

उत्तरप्रदेश और बिहार का संबंध भगवान राम और मां जानकी की तरह- योगी   

बिहार और उत्तर प्रदेश के संबंध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  “उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है, बल्कि एक साझी विरासत है. एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है…

सीएम योगी ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार बिहार में फिर से स्थापित हो और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार की विकास गति तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार ने कर दिखाया है, वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए अपने बिहार के बहनों-भाईयों का आह्वान करने के लिए आज मैं यहां आया हूं.”

आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण का नामांकन चल रह है. गुरुवार को भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने दानापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.  रामकृपाल यादव के नामांकन में यूपी सीएम योगी आधित्यनाथ भी शामिल हुए. नामांकन कार्यक्रम के बाद उन्होन दानापुर में ही एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें राजद के जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होने उत्तर प्रदेश में आपराधियों का हिसाब किताब किया है, जेल और जहन्नुम का रास्ता दिखाया है, वैसे ही बिहार में भी उनकी डबल इंजन की सरकार अपराधियों पर लगाम लगायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news