कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने टीएमसी (TMC CONGRESS) को झटका दिया है. टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम के दामाद और पहले टीएमसी में रह चुके युवा नेता यासर हैदर ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है . कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में यासिर हैदर कांग्रेस में शामिल हुए . कांग्रेस में शामिल होते ही अधीर चौधरी जिंदाबाद के नारे लगे.
पूर्व टीएमसी नेता और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम के दामाद यासर हैदर कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.#flash @INCIndia #Congress pic.twitter.com/X0dQyNxzte
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 19, 2023